दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कल बीजेपी के निशाने पर हैं. मामला आम आदमी पार्टी को मिले चंदे का है, बीजेपी के नेता सीधे केजरीवाल पर हमलावर हैं. बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल का कच्चा चिठ्ठा अब सामने आने लगा है, जिसमें उन्होंने चंदे के नाम पर खूब काला पीला किया है. अब तक तो चीजें पर्दे में थीं, लेकिन अब सामने आ गई हैं. केंद्र सरकार राजनीतिक चंदे की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कानून बनाने पर भी काम कर रही है, तो केजरीवाल भी समझ लें कि आखिर उनकी गड़बड़ियां कब तक छुपेंगीं. आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.
आम आदमी पार्टी को पार्टी फंड के लिए मिले चंदे के मामले में इनकम टैक्स से मिले नोटिस के बाद केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी ने चंदा देने वालों की लिस्ट इसके बाद अपनी वेबसाइट से हटा ली थी और साथ में आरोप लगाया था कि लिस्ट इसलिए हटाई गई है क्योंकि केंद्र सरकार के इशारे पर उनके दानदाताओं को परेशान किया जा रहा है.
इस आरोप पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अब तो केजरीवाल के गॉडफादर अन्ना हज़ारे ने भी उन्हें चिठ्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जता दी है और उनकी गड़बड़ियों को लेकर वो दुखी भी हैं. ऐसे में अब केजरीवाल के उस दावे की हवा निकल गई है, जिसमें वो राजनीतिक शुचिता और ईमानदारी की डींगे हांका करते थे.
बीजेपी अब इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरने में चूकना नहीं चाहती, इसलिए आप और केजरीवाल को चौरतरफा घेरने में जुट गई है. बिधूड़ी ने सवाल खड़ा किया कि केजरीवाल अब भी दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि उनकी खुद की पार्टी में चंदे की गड़बड़ियो का हिसाब उनके पास नहीं है. उन्होंने न सिर्फ पार्टी चलाने के लिए काले धन का इस्तेमाल किया है, बल्कि बेनाम चंदा भी लिया है. ऐसी कंपनियों से चंदे में करोड़ों रुपए वसूले हैं, जो संदिग्ध हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. चंदे की गड़बड़ी सामने आने के बाद अब ये साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम की पहल का विरोध आखिर केजरीवाल क्यों कर रहे हैं.
सबा नाज़ / कपिल शर्मा