PM मन की बात करते हैं और AAP के मंत्री तन की: रमेश विधूड़ी

रमेश विधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है और अब धोखा देने के लिए वो पंजाब पहुंच गए हैं. पंजाब में खूटा गाड़कर रहने की बात पर रमेश विधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं.

Advertisement
रमेश विधुड़ी रमेश विधुड़ी

प्रियंका झा / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार पर चुटकी ली. विधूड़ी ने कहा कि पीएम देश के लोगों से मन की बात करते हैं, उन्हें अपने काम के बारे में बताते हैं, नई-नई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं. अब केजरीवाल एंड पार्टी कोई काम तो कर नहीं पा रही, तो मन की बात क्या करेंगे, इसलिए ये तन की बात करने लगे हैं. इसीलिए तो इनके एक मंत्री ने तन की बात करते हुए एक सीडी भी बना ली.

Advertisement

'दिल्ली की जनता को धोखा दिया'
रमेश विधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है और अब धोखा देने के लिए वो पंजाब पहुंच गए हैं. पंजाब में खूटा गाड़कर रहने की बात पर रमेश विधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं, लेकिन अगर वो पंजाब में ही रहना चाहते हैं, तो रहें, लेकिन इसके पहले उन्हें दिल्ली की जनता का पैसा और दिल्ली सरकार से मिल रही सुविधाओं को वापस करना होगा. वो जो तनख्वाह दिल्ली सरकार से ले रहे हैं, दिल्ली में सरकारी खर्चे पर जिस घर में रह रहे हैं, उन्हें इन सबको लौटाना चाहिए. पैसा दिल्ली का ले रहे हैं और जा पंजाब रहे हैं, ऐसा नहीं चलेगा.

'दिल्ली की जनता से मुंह छिपाकर भाग रहे केजरीवाल'
केजरीवाल के अपने ऊपर हमले के आरोप का जवाब देते हुए रमेश विधूड़ी ने कहा कि ऐसा कहां होता है कि महिलाएं जाकर उन्हें गुलाब का फूल दें और उन्हें ये अटैक लगे. ये उनका डर है, जो महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाने की वजह से आया है. जो वादे दिल्ली वालों से किए थे, वो सारे वादे बिना पूरे किए वो दिल्ली की जनता से मुंह छुपाकर भाग रहे हैं. क्योंकि इनके मंत्री और विधायकों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जिसका कोई जवाब नहीं है. सवालों का जवाब नहीं देते, इसलिए दिल्ली में रहने में इन्हें डर लगने लगा है. रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल से राइट टू रिकॉल लागू करने की मांग भी की, जिसकी चुनाव के पहले उनकी पार्टी बात करती थी, क्योंकि अब अगर ये कानून लागू हुआ, तो इन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement