महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी Corona की सभी पाबंदियां हटीं, प्रोटोकॉल मानने की सलाह

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. राज्य में कोरोना के केस में लगातार हो रही कमी के चलते ये फैसला लिया गया है. हालांकि भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी गई है.

Advertisement
ममता बनर्जी. -फाइल फोटो ममता बनर्जी. -फाइल फोटो

सूर्याग्नि रॉय

  • पश्चिम बंगाल,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • सार्वजनिक स्थलों पर प्रोटोकॉल को मानने की सलाह
  • रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही से रोक हटी

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना के कारण आवाजाही पर लगे सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं. हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधित प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी गई है. ममता सरकार के आदेश के मुताबिक, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

कोरोना काल के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार समय-समय पर प्रतिबंधों और राहत के संबंध में नोटफिकेशन जारी कर रही थी. फिलहाल, कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.  बंगाल सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में भीड़ और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है.

Advertisement

वहीं, दफ्तरों और अन्य संस्थानों को कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल को मानने की भी सलाह दी गई है. कहा गया है कि रेग्यूलर सैनिटाइजेशन और कोविड के नियमों का पालन किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोरोना के वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से एक रिव्यू में पाया गया कि राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों और पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है. बता दें कि कोरोना को लेकर बंगाल में प्रतिबंध और छूट को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया था. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement