बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव: रामचंद्र होंगे AAP के उम्मीदवार

पार्टी ने अपने कार्यकर्ता रामचंद्र को इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. 53 वर्षीय स्थानीय निवासी रामचंद्र आंदोलन के समय से सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के साथ शुरुआत से जुड़े रहे हैं.

Advertisement
आप नेता रामचंद्र आप नेता रामचंद्र

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ता रामचंद्र को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि यह विधानसभा सीट विधायक वेदप्रकाश के इस्तीफे के बाद रिक्त हो गई थी और अब इस सीट के लिए उपचुनाव होने हैं.

Advertisement

पार्टी ने अपने कार्यकर्ता रामचंद्र को इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. 53 वर्षीय स्थानीय निवासी रामचंद्र आंदोलन के समय से सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के साथ शुरुआत से जुड़े रहे हैं. इलाके में समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध रामचंद्र पिछले काफी सालों से इलाके के लोगों के राशनकार्ड और आधार कार्ड बनवाने में उनकी सहायता करते आ रहे हैं और यही कारण है कि इनका इलाके में जन-जन से सीधा संबंध है.

आंदोलन में शामिल होने से पहले साल 2008 में एक बार स्थानीय चुनाव लड़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement