केजरीवाल के जन्मदिन पर कपिल का तोहफा, विरोध में शुरू किया बैनर-म्यूजिक वीडियो अभियान

आम आदमी पार्टी से बागी हुए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर फिर से निशाना साधा है. कपिल मिश्रा की इंडिया अगेंस्ट करप्शन टीम ने पूरी दिल्ली के मुख्य फ्लाईओवर्स पर बैनर अभियान की शुरुआत की है.

Advertisement
कपिल ने केजरीवाली के ख‍िलाफ लगवाया बैनर कपिल ने केजरीवाली के ख‍िलाफ लगवाया बैनर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

आम आदमी पार्टी से बागी हुए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर फिर से निशाना साधा है. कपिल मिश्रा की इंडिया अगेंस्ट करप्शन टीम ने पूरी दिल्ली के मुख्य फ्लाईओवर्स पर बैनर अभियान की शुरुआत की है. बैनर पर 'केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक के 100 दिन' और 'अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है' लिखा हुआ है. बुधवार को इस तरह के बैनर दिल्ली के आईएसबीटी, वजीराबाद, आजादपुर, पीरागढ़ी, द्वारका, पालम, खजूरी और सराय काले खां फ्लाईओवर पर लहराए गए.

Advertisement

कपिल मिश्रा की टीम ने कैम्पेन के तहत एक म्यूजिक वीडियो भी तैयार किया हैं, जहां वो अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए निशाना साध रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई की रेडियो जॉकी मलिष्का ने एक वीडियो बनाकर वहां के नगर निगम पर सवाल उठाए थे. कपिल मिश्रा का म्यूजिक वीडियो ठीक उसी तर्ज पर तैयार किया गया है. 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' की टीम ने यह वीडियो अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर भेंट किया है.

आईटीओ फ्लाईओवर पर कैम्पेन का हिस्सा बनने पहुंचे कपिल ने बताया कि पूरी दिल्ली के बड़े फ्लाईओवर पर बैनर कैम्पेन चलाया जा रहा है. 100 दिन पूरे होने पर वालंटियर्स विरोध कर रहे हैं. सवा लाख वालंटियर्स फोन नंबर के ज़रिए जुड़ चुके हैं. अगला कदम बवाना में उठाएंगे, ताकि केजरीवाल की वहां हार हो. वह एक म्यूजिक वीडियो जारी कर रहे हैं जिसे बवाना विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा से गैर-हाजिर रहे सीएम को भी उन्होंने निशाने पर लिया था. इतना ही नहीं कपिल एक बैनर लेकर भी सदन में चले गए थे. इस पर 'गुमशुदा केजरीवाल सदन में आओ' लिखा हुआ था. कुछ दिन से कपिल मिश्रा शांत थे, लेकिन इस बैनर के सामने आने से साफ है कि कपिल मिश्रा फिर से केजरीवाल की घेराबंदी में जुट गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement