मंगलवार को दिल्ली में नहीं चलेंगे ऑटो-टैक्सी, एप बेस्ड कैब सर्विस के खिलाफ यूनियन की हड़ताल

टैक्सी चालकों को दावा है कि केजरीवाल सरकार को बार-बार एप्प बेस्ड कैब सर्विस की शिकायत करने के बावजूद सरकार ने ऐसी कंपनियो पर कोई करवाई नहीं की.

Advertisement
हड़ताल से बढ़ेगी दिल्लीवालों की मुश्किल हड़ताल से बढ़ेगी दिल्लीवालों की मुश्किल

लव रघुवंशी / रोशनी ठोकने

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मंगलवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ऑटो टैक्सी यूनियन ने एप बेस्ड कैब सर्विस के खिलाफ मंगलवार को राजधानी में हड़ताल करने का ऐलान किया है. भारतीय मजदूर संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने इस हड़ताल का ऐलान करते हुए दिल्ली वालों से माफी मांगी और कहा कि दिल्ली वालों की मुश्किलों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं.

Advertisement

दरअसल टैक्सी यूनियन पिछले कुछ महीनों से लगातार एप बेस्ड ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज को बंद करने की मांग कर रही थी. ऑटो-टैक्सी चालकों के मुताबिक ओला और उबर की वजह से ऑटो-टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है. लिहाजा ऑटो-टैक्सी यूनियन ने हड़ताल करने का फैसला किया है. यूनियन के मुताबिक सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, टैक्सी चालक और ऑटो रिक्शा सड़कों पर नहीं उतरेंगे.

टैक्सी चालकों को दावा है कि केजरीवाल सरकार को बार-बार एप बेस्ड कैब सर्विस की शिकायत करने के बावजूद सरकार ने ऐसी कंपनियो पर कोई करवाई नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement