'कैसे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, किससे ऑर्डर आया है?' असेंबली कैंपस में आतिशी की पुलिसवालों से तीखी बहस

दिल्ली विधानसभा के परिसर में आज काफी गहमागहमी भरा माहौल रहा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी AAP के कई विधायकों के साथ परिसर में पहुंचीं. लेकिन उन्हें निलंबन के कारण अंदर नहीं जाने दिया गया. इस दौरान आतिशी ने पुलिसकर्मियों से आदेश की कॉपी दिखाने के लिए भी कहा.

Advertisement
Delhi Assembly LoP and AAP Leader Atishi (Photo: Agency) Delhi Assembly LoP and AAP Leader Atishi (Photo: Agency)

अमित भारद्वाज / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी की आज विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों के साथ तीखी-बहस हो गई. आतिशी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि उन्हें स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को न घुसने दिया जाए.

Advertisement

पुलिस की बात सुनकर आतिशी ने उस आदेश की कॉपी मांगी, जिसमें विधायकों को न घुसने देने के लिए कहा गया है. आतिशी ने पुलिसकर्मियों से कहा,'आप मुझे कागज दिखाइए. आप बोल रहे हैं, लेकिन ऑर्डर कहां है? दिल्ली विधानसभा में में कैसे नहीं घुसने देंगे?'

आतिशी ने ट्वीट कर भी अपना विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा,'BJP वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया. आज 'आप' विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है.'

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आम आदमी पार्टी के 21 विधायक हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. AAP के 22 में से 21 विधायकों को LG के भाषणों के दौरान नारेबाजी करने पर निलंबित कर दिया गया था. एक मात्र अमानतुल्लाह खान इस कार्यवाही से बच गए थे, क्योंकि उस वक्त वह सदन में मौजूद नहीं थे.

निलंबन की इस कार्यवाही पर अब आम आदमी पार्टी के 4 बार के विधायक संजीव झा का बयान आया है. उन्होंने कहा,'AAP विधायकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश से मना कर दिया है. मुझे विधानसभा परिसर तो दूर, पार्किंग में भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्पीकर के कार्यालय से निर्देश मिले हैं. हमारे पास 10 साल से स्पीकर का पद है. लेकिन हमने कभी भी इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए.

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement