दिल्ली में पानी की कमी को लेकर आतिशी ने LG को लिखा पत्र, CEO को निलंबित करने का अनुरोध

दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र किया है. पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र किया है. पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई थी. मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया कि तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर निलंबित करें, क्योंकि यह आपराधिक लापरवाही उनकी निगरानी में हुई है.

Advertisement

पत्र में उन्होंने मुख्य सचिव के साथ-साथ वित्त विभाग, शहरी विकास विभाग और डीजेबी के अधिकारियों की चूक और कमीशन के कृत्यों की एक स्वतंत्र जांच शुरू करने का अनुरोध किया है. जिसके कारण वित्त वर्ष 2023-24 में डीजेबी को पैसे की कमी हो गई. 2024 की गर्मियों के लिए पानी की आपूर्ति में वृद्धि न करने के लिए जिम्मेदार डीजेबी और जीएनसीटीडी के अन्य विभागों के सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है.

हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी. लोग अफवाह पर ध्यान न दें. ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि यहां बिजली, पानी और बस यात्रा पर सब्सिडी जारी रहेगी. कानून की उचित प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एलजी ने कहा कि कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी. लोगों को राजनीतिक निहित स्वार्थों वाले अफवाहों और बयानों को खारिज करना चाहिए.

Advertisement

AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे पार्टी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे. आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement