दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी, उपराज्यपाल और बीजेपी पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि CBI और एंटी करप्शन ब्रांच उन्हें किसी भी तरह फंसाना चाहती है और इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड में वह फाइलें खंगाल रही है क्योंकि जल बोर्ड का मंत्रालय अब उनके पास है.
केजरीवाल का कहना है कि CBI और एंटी करप्शन ब्रांच दोनों के पास कोई विशेष मामला नहीं है लेकिन वह उन्हें फंसाने के लिए केस करना चाहती है. इसीलिए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में फाइलों को खंगाला जा रहा है.
सीबीआई और एंटी करप्शन ब्रांच के जरिए अरविंद केजरीवाल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और BJP किसी के पास भी कोई विशेष जानकारी हो या किसी विशेष मामले में जांच करनी हो तो करें लेकिन दिल्ली सरकार के सभी विभागों को बंद करके दिल्ली के लोगों को परेशान ना करें.'
नाराज केजरीवाल ने कहा कि वो पीएम मोदी की सीबीआई और उपराज्यपाल के एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा मांगी गई हर फाइल का पूरा ब्यौरा जनता का सामने रखेंगे. प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को बताना होगा कि किस वजह से उन्होंने वो फाइलें मंगवाई हैं, अन्यथा उन्हें दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए माफी मांगनी होगी. केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से इन मसलों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को समय मांगा है.
अजीत तिवारी / पंकज जैन / आशुतोष मिश्रा