अगले साल कराची साहित्य समारोह में हिस्सा लेंगे केजरीवाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस साल पांच फरवरी को कराची साहित्य समारोह में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

स्‍वपनल सोनल / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कराची साहित्य महोत्सव 2017 में शिरकत करने के आमंत्रण को शनिवार को स्वीकार कर लिया. कराची साहित्य समारोह की संस्थापक अमीना सईद ने केजरीवाल को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया था.

राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में 'द कोएलिशन कॉफ्रेंस' कार्यक्रम के दौरान अमीना सईद ने केजरीवाल से मुलाकात की. सईद ने बाद में कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, पाकिस्तान और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित केएलएफ-2017 में शामिल होने के लिए वह एक आधिकारिक आमंत्रण भी भेजेंगीं.

Advertisement

इससे पहले, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस साल पांच फरवरी को कराची साहित्य समारोह में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement