'वोटर लिस्ट से AAP मतदाताओं के नाम कटवा रही BJP', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम दिल्ली के मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग में आवेदन दायर कर शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की है.

Advertisement

केजरीवाल ने खासतौर पर बताया कि बीजेपी ने शाहदरा क्षेत्र से 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने का आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि जब इन नामों में से 500 नामों की छानबीन की गई, तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अभी भी वहां रह रहे हैं, लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिलीप पांडे और रामनिवास गोयल ने यूं ही नहीं छोड़ा मैदान, BJP के काउंटर के लिए नई रणनीति बना रहे केजरीवाल

शाहदरा में वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे 11000 से ज्यादा नाम

केजरीवाल ने इसी का उदाहरण देते हुए बताया कि, क्योंकि आप ने पिछली विधानसभा चुनावों में शाहदरा से लगभग 5,000 वोटों की बढ़ोतरी से जीत हासिल की थी, और अब इस क्षेत्र में लगभग 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं. केजरीवाल का दावा है कि इन हटाए गए मतदाताओं में अधिकांश आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग से आवेदनों को वेबसाइट पर डालने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह सभी आवेदन अपनी वेबसाइट पर शाम तक अपलोड करे. इस तरह के कदम से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति से बचा जा सकेगा. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि अगर 11000 नामों में 500 नामों की छानबीन की जाती है और उसमें अगर 75 फीसदी नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, तो इससे समझा जा सकता है कि इसका दायरा क्या होगा.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का अमित शाह पर निशाना साधना क्या आई-पैक की रणनीति है? | Opinion

इस मुद्दे पर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement