अपने जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से मांगा ये गिफ्ट

केजरीवाल ने कहा कि गांवों में थ्री स्टेप स्ट्रेटेजी करें. एक तो होम आइसोलेशन, दूसरा अगर हर गांव में सरकारें ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करें और सिलेंडर भेज दें और फिर अगर कोई गंभीर हो तो उसे जिले के अस्पताल में भेजा जाए.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • केजरीवाल ने लोगों से की अपील

देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से गिफ्ट मांगते नजर आए. बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है.

Advertisement

अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश कोरोना से जूझ रहा है. दिल्ली में भी एक समय ऐसा ही था. फिर हमने सबको साथ लेकर उस पर काबू पाया. अभी बाजी जीती नहीं है, लेकिन हालात ठीक हुए हैं. इसके लिए प्लाज्मा बैंक बनाए, बेड्स बढ़ाए. अभी देश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता होती है. अब कोरोना गांव तक पहुंच रहा है.

केजरीवाल ने कहा कि 70 साल में हमने गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचाई. मेरे दिमाग में कुछ सुझाव आ रहे हैं. दिल्ली में हमने होम आइसोलेशन किया. जिससे काफी अनुभव हुआ. इससे 10 हजार कोरोना मरीजों में से सिर्फ एक हजार मरीज ही गंभीर होते हैं. होम आइसोलेशन में घर पर इलाज होता है, लेकिन डॉक्टर्स की काउंसलिंग जरूरी होती है.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खोलने जा रहे स्कूल, देशवासी लें ये 3 प्रण

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि गांवों में थ्री स्टेप स्ट्रेटेजी करें. एक तो होम आइसोलेशन, दूसरा अगर हर गांव में सरकारें ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करें और सिलेंडर भेज दें और फिर अगर कोई गंभीर हो तो उसे जिले के अस्पताल में भेजा जाए.

समाज की जिम्मेदारी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारें काम कर रहीं है , लेकिन समाज अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. कोई भी एक सरकार इससे नहीं निपट सकती. सबको साथ आना पड़ेगा. सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम यह प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर, हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सीमीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए.

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में साथ देने के लिए केजरीवाल ने किया मोदी सरकार का शुक्रिया

केजरीवाल ने कहा कि फिर पूरे गांव को पर्चा बांटकर कह देते हैं कि किसी को सांस लेने में तकलीफ हो, तो वो व्यक्ति उस ऑक्सीमीटर से जांच करे. उसकी कोरोना जांच तो जरूरी है ही, लेकिन उससे पहले ऑक्सीजन लेवल पता चल जाएगा. इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीमीटर आम आदमी पार्टी को डोनेट कीजिए और हम उसे गांवों तक पहुंचाएंगें. हर गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएंगे. इसके लिए ट्रेनिंग हम देंगे. एक्सपर्ट्स के साथ स्ट्रेटेजी बनाई है.

Advertisement

केजरीवाल की अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप अगर अपने गांव की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, तो आगे आइए. इसके लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी राज्य अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष से अपील कर रहा हूं. मैं अपना जन्मदिन नहीं मना रहा. सभी से अपील है कि मेरे घर बधाई देने मत आइए. लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सीमीटर दे सकते हैं. अपने गांव में, अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए. हमारा मकसद कमी निकालना नहीं, सहयोग करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement