दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 1 मार्च से वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पति रॉबर्ट वाड्रा पर की जा रही कार्रवाई को उन्होंने पूरी तरह से राजनीतिक बताया.
जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि आप जिन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सबूत पेश करते थे आज उनसे पूछताछ जारी है, जिसपर उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही क्यों हो रही है, पांच साल तक केंद्र सरकार क्या कर रही थी.
केजरीवाल ने कहा कि अभी जो भी जांच चल रही है वह ईमानदार जांच नहीं है, ये सिर्फ राजनीति से प्रेरित है. इसका मकसद क्या है इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए आप पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अफसर को पकड़ लेते हो, रॉबर्ट वाड्रा पर जांच तेज कर देते हो, इससे साफ होता है आपका मकसद भ्रष्टाचार दूर करना नहीं है.
गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते कई दिनों से पूछताछ जारी है. इस केस को लेकर वाड्रा कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हो चुके हैं, ना सिर्फ इस मामले में बल्कि जमीन से जुड़े मामले में भी वह ईडी के सामने पेश हो चुके हैं.
और क्या बोले अरविंद केजरीवाल...
इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक राफेल मुद्दे पर या फिर सहारा-बिड़ला के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं करवाई. मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी को देश से क्यों भगाया.
केजरीवाल बोले कि उन्होंने इनपर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन मेरे घर पर पुलिस भिजवा दी. क्या मैं भ्रष्टाचारी लगता हूं. दिल्ली के सीएम बोले कि पुलिसवाले मेरे बेडरुम तक घुस गए थे, मेरा ऑफिस छान लिया था. 400 फाइल खंगाली लेकिन कुछ नहीं मिला.
यहां पढ़ें... पूरा इंटरव्यू
EXCLUSIVE: केजरीवाल बोले- मोदी-शाह ने 5 साल में बेड़ा गर्क किया, देश बचाना जरूरी
aajtak.in