वाजपेयी के अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्रियों से सवाल पूछे हैं. सीलिंग और पूर्ण राज्य का दर्जे पर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने पूरे न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया कि अटल जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे. बीजेपी अटल जी की अस्थियों को देशभर में घुमाकर वोट मांग रही है, पर उनके अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने मोदी के मंत्रियों से पूछे सवाल (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को घेरती नजर आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर इन दिनों बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हैं.
पूर्ण राज्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने सातों सीट पर सांसद जीतने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने का वादा किया है. इस बीच दिल्ली में सबसे बड़े राजनीतिक मुद्दों में से एक, सीलिंग की समस्या पर भी केजरीवाल ने पीएम मोदी के मंत्रियों से सवाल पूछे हैं.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट पर सवाल खड़ा किया जहां हरदीप सिंह पुरी दावा करते नजर आए कि दिल्ली में हुई सीलिंग के पीछे केंद्र सरकार या निगम का हाथ नहीं था. केजरीवाल ने पीएम मोदी के मंत्री से पूछा कि पूरी दिल्ली के लोगों ने आपसे सैकड़ों बार अपील की.
अध्यादेश लाकर सीलिंग रोक दीजिए. आप अध्यादेश क्यों नहीं लाए? लोगों को बेरोजगार कर दिया, दुकानें बंद कर दीं, घर बर्बाद कर दिए. क्यों?
आगे एक ट्वीट में केजरीवाल ने दावा किया कि आज अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता, मैं 48 घंटे में सीलिंग बंद करवा देता.इससे पहले अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भिड़ते नज़र आये. विजय गोयल ने ट्वीट किया कि न ममता बनर्जी ने संसद में कभी पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया, और ना बीस साल में कभी उन्होंने दिल्ली के पूर्ण राज्य का समर्थन किया. जिन विपक्ष दलों के साथ केजरीवाल हाथ खड़े करते हुए दिखते है वह पहले उन नेताओं से तो पूर्ण राज्य पर समर्थन की बात कहलवा दें.जवाब देने में अरविंद केजरीवाल ने देरी नहीं की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'अटल जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे. भाजपा अटल जी की अस्थियों को देश भर में घुमाकर वोट मांग रही है पर अटल जी के अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती.'आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी एक लंबे वक्त से दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग कर रही है. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल सीलिंग की समस्या को लेकर बीजेपी नेताओं से ट्विटर पर लंबी बहस करते नज़र आ चुके हैं. हालांकि राजनीतिक झगड़ा सिर्फ सोशल मीडिया और सड़कों पर नज़र आया, सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली वालों को लंबे वक्त तक राहत नहीं मिल पाई.
पंकज जैन