शाहीन बाग: प्रदर्शन पर SC में याचिका, पुलिस को भाषणों पर नजर रखने का निर्देश

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में 40 दिन से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला रास्ता भी बंद है, जिसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.

Advertisement
उकसाने वाले भाषणों पर नजर रखने का निर्देश (सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो-ANI) उकसाने वाले भाषणों पर नजर रखने का निर्देश (सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो-ANI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

  • शाहीन बाग का रास्ता खोले जाने के लिए SC में अर्जी
  • इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी जा चुका है मामला

दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. अमित साहनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि शाहीनबाग के रास्ते को खाली कराया जाए. मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह शाहीन बाग-कालिंदी कुंज रोड पर जारी विरोध प्रदर्शन के आयोजकों, राजनीतिक नेताओं और समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने पुलिस से कहा कि ऐसे व्यक्तियों के भाषणों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए जो लोगों को उकसा रहे हों. बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में 40 दिन से ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला रास्ता भी बंद है, जिसके कारण लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ 30 दिन से शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, आज वकील भी निकालेंगे मार्च

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में सीएए को लेकर सोमवार को छह और याचिकाएं दाखिल की गईं. इसमें से एक याचिका असम जन मोर्चा, एआईयूडीएफ की ओर से दाखिल की गई है. इन याचिकाओं के जरिए सीएए के अधीनस्थ कानूनों जैसे पासपोर्ट अधिनियम और अन्य नियमों पर स्टे लगाने की मांग की गई है. हालांकि, चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने स्टे से इनकार करते हुए बाकी मामलों की तरह इन याचिकाओं पर भी पांचवें हफ्ते में सुनवाई की तारीख तय की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शिवसेना बोली- PAK और बांग्लादेश से आए मुसलमानों को देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए

शाहीन बाग में तकरीबन 40 दिन से महिलाएं सीएए का विरोध कर रही हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-नोएडा का रास्ता बंद है. इसी कारण लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. हजारों की संख्या में बैठे प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं हैं. सीएए, एनआरसी के खिलाफ ये कैंपेन 15 दिसंबर को शुरू हुआ था और तभी से 24 घंटे ये प्रदर्शन जारी है. सड़क पर जारी इस संग्राम के खिलाफ अदालत तक आवाज पहुंच चुकी है. इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा का रास्ता बंद है, जिसको लेकर कई स्थानीय नागरिकों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. अदालत ने दिल्ली पुलिस को उचित एक्शन लेने के लिए कहा था, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement