'मेरी खराब शादीशुदा जिंदगी का फायदा उठाना चाहते थे अमानातुल्ला'

पीड़िता ने कहा, 'मेरे पति ने मुझसे कहा कि अगर तुम अमानतुल्ला की बात मान लेती हो, तो हमारे व्यापार में फायदा होगा और टेंडर भी मिलेंगे.' बता दें, पीड़िता के पति कोई काम नहीं करते थे और पीड़िता खुद एक बुटीक चलाती थी. उनका आरोप है कि अमानातुल्ला के कर्मचारियों ने उनके टेलर को धमका दिया, जिसके बाद उनका बुटीक ही बंद हो गया.

Advertisement
अमानातुल्ला खान अमानातुल्ला खान

अंजलि कर्मकार / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानातुल्ला खान के साले की पत्नी ने विधायक अमानतुल्ला खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 'आजतक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरी शादी के तीसरे दिन से ही मुझे सताया जाने लगा. अमानतुल्ला मेरी खराब शादीशुदा जिंदगी का फायदा उठाना चाहते थे.

पीड़िता ने बताया, 'अमानातुल्ला मेरे पति के साथ मेरी लड़ाई का फायदा उठाने की कोशिश में लगे रहते. मेरे पति की अनुपस्थिति में वो मेरे घर आते और मुझ पर दबाव बनाते. मैंने इस बात की शिकायत अपने पति से की. पहले तो वो भड़के पर बाद में अमानत से और अपनी बहन से बात करने के बाद वो पूरी तरह से बदल गए.' पीड़िता ने कहा, 'मेरे पति ने मुझसे कहा कि अगर तुम अमानतुल्ला की बात मान लेती हो, तो हमारे व्यापार में फायदा होगा और टेंडर भी मिलेंगे.' बता दें, पीड़िता के पति कोई काम नहीं करते थे और पीड़िता खुद एक बुटीक चलाती थी. उनका आरोप है कि अमानातुल्ला के कर्मचारियों ने उनके टेलर को धमका दिया, जिसके बाद उनका बुटीक ही बंद हो गया.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम से भी लगा चुकी गुहार
पीड़िता ने बताया, 'कुछ दिनों पहले मेरी पति के साथ काफी लड़ाई हुई थी. इसके बाद वह मुझे और बच्चों को छोड़कर अमानातुल्ला के घर रहने चला गया. कुछ दिनों बाद उसने मुझे घर खाली करने को कहा. इन सब में अमानातुल्ला की पत्नी ने भी मेरी मदद नहीं की.' पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बात की, लेकिन उन्होंने इसे घरेलू मामला कह कर टाल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement