सीनियर आईपीएस ऑफिसर आलोक वर्मा ने सोमवार को दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभाल लिया. उन्होंने बीएस बस्सी की जगह ली. बस्सी इस पद से सोमवार को रिटायर हो गए. 1979 बैच के आपीएस वर्मा डीजी(जेल) के पद पर कार्यरत थे.
बस्सी बोले- पुलिस पर राजनीतिक दबाव की गलतफहमी
इसके पहले सोमवार को रिटायर हो रहे बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को लेकर यह गलतफहमी बनाने की कोशिश की गई कि वह राजनीतिक दबाव में काम करती है. भारतीय पुलिस सेवा में 39 साल सेवाएं देने वाले बस्सी के सम्मान में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई.
जुलाई 2017 तक पद पर रहेंगे आलोक वर्मा
साफ छवि और वरिष्ठता के क्रम को देखते हुए तिहाड़ जेल के डीजी आलोक वर्मा को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पद पर वर्मा जुलाई 2017 तक बने रहेंगे.
केशव कुमार