'श्रीराम की सेना की तरह आर्मी ने आतंकियों को उनके घर में मारा'

दिल्ली प्रांत के सहसंचालक आलोक कुमार ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के शब्दों की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का विजयादशमी का पर्व थोड़ा विशेष है, क्योंकि उरी में जब सोते हुए भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला हुआ तो इस बार पूरे देश ने उसका उत्तर दिया है.

Advertisement
सेना सेना

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के सह संचालक आलोक कुमार ने विजयदशमी के मौके पर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेना ने आतंकियों को उनके घर में जाकर उसी प्रकार मारा है, जिस प्रकार राम ने लंका पर चढ़ाई करके राक्षसों को मारा था.

दिल्ली प्रांत के सहसंचालक आलोक कुमार ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के शब्दों की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का विजयादशमी का पर्व थोड़ा विशेष है, क्योंकि उरी में जब सोते हुए भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला हुआ तो इस बार पूरे देश ने उसका उत्तर दिया है.

Advertisement

'राम ने सेना बनाकर राक्षसों का अंत किया'
विजयादशमी के इस अवसर पर उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए कहा की जिस प्रकार राम ने राक्षसों के आतंक को समाप्त करने के लिए सेना बनाई. सेना बनाने के बाद किसी एलओसी या इंटरनेशनल बॉर्डर की चिंता नहीं की. समुद्र पर पुल बनाकर समुद्र के पार गए और रावण को मारकर धरती को राक्षसों के आतंक से मुक्त किया. जितने सैनिक और सिविलियन युद्ध में नहीं मारे जाते उससे कही ज्यादा आतंकवाद के इस छदम् युद्ध में मारे गए फिर एलओसी का क्या मतलब है.

दुश्मन जहां है, वहां जाकर भारत ने पहली बार उन्हें समाप्त करने का कदम उठाया है, इसलिए इस सीमा उल्लंघन से इस बार का विजयादशमी का दिन हम सबके लिए एक विशेष दिन हो गया है. उनका कहना है कि यह एक लंबी लड़ाई है, इसके लिए सेना के साथ समस्त समाज की एकजुटता आवश्यक है.

Advertisement

नई ड्रेस में दिखे स्वयंसेवी
आलोक कुमार ने इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे बताया कि आरएसएस देश का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. संघ समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलता है. किसी भी तरह के संकट में सबसे पहले स्वयंसेवक ही सहायता के लिए पहुंचते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी मौके पर टाउन हॉल स्थित कंपनी बाग में शस्त्र पूजन किया और अपनी नई ड्रेस में पहली बार देश की राजधानी में स्वयंसेवकों ने चांदनी चौक, जामा मस्जिद, लाल किला, नई सड़क और टाउन हॉल में मार्च किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement