केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप तय

सीएम केजरीवाल के वकील कोर्ट में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं पेश कर पाए, जिससे ये साबित होता हो कि किस आधार पर मुख्यमंत्री ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ संगीन आरोप होने की बात कही.

Advertisement
सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल

विवेक शुक्ला / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

नई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए. आरोप आपराधिक मानहानि के एक मामले में तय किए गए हैं, जो केजरीवाल के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी ने दायर किया है. आरोप तय होने करने के साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में आने से छूट मिली हुई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर कोर्ट उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बुला सकती है.

Advertisement

इसी साल जुलाई में रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर आपराधिक मानहानि का केस दायर करते हुए आरोप लगाए थे कि जानबूझकर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई थी. 'आज तक' को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ एकतरफा बताते हुए कहा था कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बड़े-बड़े संगीन आरोप हैं, उनको पकड़ा आपने. रमेश बिधूड़ी ने कोर्ट में कहा कि मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर ऐसी बात उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की आपराधिक मंशा से की.

बिधूड़ी ने दावा किया कि उनके खिलाफ पुलिस में कोई भी मामला नहीं चल रहा है. कोर्ट में शनिवार को केजरीवाल के वकील पेश हुए क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट मिली हुई है. केजरीवाल के वकील कोर्ट में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं पेश कर पाए, जिससे ये साबित होता हो कि किस आधार पर मुख्यमंत्री ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ संगीन आरोप होने की बात कही. इस मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement