दिल्ली के सातों सांसद बनेंगे बीजेपी के सारथी, बांटेंगे एमसीडी टिकट

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर इस बार बीजेपी ने पूरी जिम्मेदारी सांसदों पर छोड़ने की रणनीति बनाई है. दिल्ली में सातों सांसद बीजेपी के हैं और एमसीडी चुनाव भी पार्टी संसदीय क्षेत्र के आधार पर ही लड़ रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एमसीडी चुनाव से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविधि में सांसदों का मौजूद होना जरूरी कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी दिल्ली बीजेपी

कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर इस बार बीजेपी ने पूरी जिम्मेदारी सांसदों पर छोड़ने की रणनीति बनाई है. दिल्ली में सातों सांसद बीजेपी के हैं और एमसीडी चुनाव भी पार्टी संसदीय क्षेत्र के आधार पर ही लड़ रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एमसीडी चुनाव से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविधि में सांसदों का मौजूद होना जरूरी कर दिया है. सांसदों की जानकारी के बगैर एमसीडी चुनाव से जुड़ा कोई भी काम पार्टी में नहीं हो रहा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सात सांसदों में से एक हैं और वे कहते हैं कि सांसद अपने इलाके पर बड़ी पैनी नजर रखते हैं. ऐसे में उनकी भूमिका तो महत्वपूर्ण होनी ही चाहिए.

Advertisement

एमसीडी जीतने के लिए पार्टी ने लगाए सारे सांसद
यूपी और महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव जीतने के बाद पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सभी सांसदों को दी है. उन्हें ही विजयरथ को न रुकने देने के लिए सारथी बनाया है. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूरी दिल्ली को तीन एमसीडी के बजाय सातों सांसदों के इलाकों के हिसाब से बांट दिया है. हर सांसद को अपने-अपने इलाके का इंचार्ज बनाया है और अब सारे कामकाज में सांसदों की राय जरूरी बना दी गई है. जैसे बूथ मैनेजमेंट से जुड़े कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करने से लेकर टिकट के दावेदारों की छंटनी और यहां तक कि टिकट के लिए अपने-अपने इलाके के वार्डों के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी भी सांसदों को ही सौंपी गई है. मतलब साफ है कि अपने संसदीय क्षेत्र में सांसदों के पसंद को ही तरजीह दी जाएगी.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सांसदों को फ्री हैंड देने के लिए ही मौजूदा पार्षदों के टिकट काटे गए हैं, ताकि सांसदों को अपने-अपने इलाकों में उम्मीदवार चुनने की आजादी मिल सके. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के मुताबिक इस बार पार्टी की रणनीति जीतने की है और इसी के आधार पर सारे फैसले किये जा रहे हैं.

रामलीला मैदान में शनिवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की इस रणनीति की छाप दिखने की संभावना है. कार्यकर्ताओं को इस बार जिलावार नहीं संसदीय क्षेत्र के आधार पर बैठाया जाएगा. इससे हर सांसदों के इलाके से पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं का आंकड़ा भी सामने आ जाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच भी ऐसा संदेश जाएगा कि अब काम संसदीय क्षेत्र के आधार पर ही होगा. ऐसे में वे एमसीडी चुनाव से 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतने की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं. मतलब साफ है कि भले ही तैयारी इस वक्त एमसीडी चुनावों की हो, लेकिन नज़र दो साल बाद होने वाले लोकसभा चुनावों के मिशन 2019 पर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement