AAP वोट कटवा नहीं, सीट कटवा पार्टी: अजय माकन

अजय माकन ने केजरीवाल की आप पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और दिल्ली में केजरीवाल नारा आम आदमी पार्टी के द्वारा ही दिया गया था.

Advertisement
अजय माकन अजय माकन

अजीत तिवारी / मणिदीप शर्मा / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निशाना साधा है. सीलिंग के खिलाफ एक रैली में अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी वोट कटवा नहीं बल्कि सीट कटवा पार्टी है, आम आदमी पार्टी अगर सीट जीत भी जाए तो उनका कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है, जबकि कांग्रेस दिल्ली में सीट जीतती है तो उससे राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं बनती हैं.

Advertisement

माकन ने कहा कि एक राहुल गांधी ही हैं जो लगातार नरेंद्र मोदी और आरएसएस के एजेंडे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए माकन ने कहा कि अगर AAP दिल्ली में 1 या 2 सीटें जीत भी जाए तो इस बात की कौन जिम्मेदारी लेगा कि बिहार के नीतीश कुमार की तरह कल को वही सांसद नरेंन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने में न जुट जाएं!

माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए नारे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी और दिल्ली में केजरीवाल नारा आम आदमी पार्टी के द्वारा ही दिया गया था. इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी में अजय माकन लगातार आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह के समझौते का विरोध करते रहे हैं और आम आदमी पार्टी को हमेशा बीजेपी की बी टीम बताते रहे हैं.

Advertisement

ज्ञात हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने जनता से निवेदन किया था कि वो कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि कांग्रेस को दिया हर वोट बीजेपी को दृढ़ करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement