दिल्ली में कहां और कितने एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन हैं? जहां रिकॉर्ड होता है AQI, देखें लिस्ट
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है. जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रही है, लेकिन अब तक इससे राहत का कोई ठोस समाधान नजर नहीं आ रहा है. देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए कई इलाकों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन हैं, जहां AQI रिकॉर्ड किया जाता है.
Advertisement
दिल्ली में 39 जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन हैं (Photo: Generative AI by India Today)
दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी में सुधार होगा, लेकिन हालात में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण (GRAP-3) लागू कर दिया गया है. बता दें, अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 51 से 100 के बीच हो तो उसे ‘संतोषजनक’ माना जाता है, लेकिन दिल्ली में AQI गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है.
Advertisement
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की मदद से हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जा सकता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में 39 जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन हैं, जहां AQI की जानकारी ले सकते हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है. वहीं, AQI 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है. इसके इलावा 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ स्थिति होती है. airquality.cpcb.gov.in पर जाकर अलग-अलग एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से AQI की जानकारी ले सकते हैं.
aajtak.in