दिल्ली में मंगलवार को खराब रहेगी हवा, दो नवंबर को राहत मिलने का अनुमान

AQI के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 नवंबर को दिल्ली में हवा और भी खराब हो सकती है. साथ ही प्रदूषण गंभीर के निचले सिरे को छू सकता है. इसके अलावा राजधानी में अगला दिन राहत भरा रहने वाला है. पूर्वानुमान है कि दिल्ली के लिए 2 नवंबर को हवाएं राहत ला सकती हैं.

Advertisement
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक (सांकेतिक तस्वीर)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

दिवाली बीतते ही सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दी है. सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की भी शुरुआत हो जाती है. ऐसे में AQI के पूर्वानुमान पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गुफरानबेग ने कहा है कि 1 नवंबर को, AQI और भी खराब हो सकता है और गंभीर के निचले सिरे को छू सकता है. साथ ही पूर्वानुमान है कि दिल्ली के लिए 2 नवंबर को हवाएं राहत ला सकती हैं. 

Advertisement

मंगलवार यानी 1 नवंबर को हवा की क्वालिटी खराब करने में पराली का योगदान भी बढ़ सकता है. पूर्वानुमान है कि खराब हवा में पराली का 30% से ज्यादा योगदान हो सकता है. हालांकि 2 नवंबर की शाम को राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली में 2 नवंबर को स्थानीय हवाओं के फैलाव में वृद्धि होगी और हवाओं के पश्चिम, उत्तर की ओर आने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार महसूस किया जा सकेगा.

रविवार को मिली राहत

बता दें कि बीती शाम यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा देखा गया था. राजधानी में जिन 52 स्टेशनों का डाटा उपलब्ध था उनमें से 5 स्टेशन गंभीर श्रेणी में थे, और 42 बहुत खराब श्रेणी में थे. शेष पांच खराब श्रेणी में दर्ज किए गए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने की दो वजहें होती हैं. पहली- पराली जलाने की घटनाओं का बढ़ना और दूसरा गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) के मुताबिक, रविवार को पंजाब में पराली जलाने की 1,761 घटनाएं हुईं. वहीं, शनिवार को 1,898 और शुक्रवार को 2,067 घटनाएं हुई थीं.

पंजाब के अलावा रविवार को हरियाणा में 112 और उत्तर प्रदेश में 43 मामले सामने आए. कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने गुरुवार को कहना था कि पंजाब में पराली जलाने की बढ़ती घटनाएं 'गंभीर चिंता का विषय' है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के PM2.5 में पराली जलाने की हिस्सेदारी 26% हो गई, जो इस साल अब तक सबसे ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement