मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ AAP कार्यकर्ता बीजेपी सांसदों के घर जाकर करेंगे गांधीगीरी

मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी को लेकर अब आम आदमी पार्टी शनिवार से गांधीगीरी करेगी.

Advertisement
AAP कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी किया प्रदर्शन AAP कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी किया प्रदर्शन

आशुतोष मिश्रा / पंकज जैन / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

दिल्ली मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी के बाद जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वाकयुद्ध चल रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच भी राजनीतिक लड़ाई जारी है. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के मुखिया गोपाल राय गुरुवार को आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के साथ जाकर धरने पर बैठे और बढ़े हुए किराए के खिलाफ प्रदर्शन किया. मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी को लेकर अब आम आदमी पार्टी शनिवार से गांधीगीरी करेगी.

Advertisement

सांसदों को पेश करेंगे गुलाब  

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि उनके तमाम कार्यकर्ता शनिवार से दिल्ली में बीजेपी के 7 सांसदों के घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल भेंट करेंगे. आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे पर मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की गई है और इसी वजह से पार्टी और उसके कार्यकर्ता बीजेपी सांसदों के खिलाफ गांधीगीरी करके विरोध जताएंगे.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विधायकों को चुना है, जो उनके लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, इसी तरह दिल्ली की ही जनता ने यहां के सांसदों को चुना है, जो संसद और केंद्र सरकार में दिल्ली के प्रतिनिधि हैं. गोपाय राय ने कहा, ‘दिल्ली जनता ने आपको चुनकर संसद में भेजा है, आज दिल्ली की जनता बढ़े मेट्रो किराए से परेशान है तो आप ख़ामोश क्यों हैं?, चुने हुए प्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी निभाते हुए जनता के साथ खड़े होकर मेट्रो के बढ़े किराए को वापस कराएं.'  

Advertisement

शनिवार को आम आदमी पार्टी की गांधीगीरी की शुरुआत होगी बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के घर से. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविवार को डॉक्टर हर्षवर्धन के घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे.

रविवार को आप कार्यकर्ता बीजेपी सांसद महेश गिरी और उसके अगले दिन उदित राज के घर जाकर गांधीगीरी करेंगे. 21 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली BJP के मुखिया और सांसद मनोज तिवारी के घर भी जाएंगे और उन्हें गुलाब का फूल देकर मेट्रो में हुए किराए की बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताएंगे. इस तरह से अगले 7 दिनों में पार्टी सातों बीजेपी के सांसदों को गुलाब का फूल देकर गांधीगीरी करते हुए अपना विरोध जताएगी.

मेट्रो किराया सत्याग्रह को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन के दूसरे चरण की घोषणा की जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों के घर का शांतिपूर्ण तरीक़े से घेराव करेंगे और उन्हें गुलाब फूल देकर उनसे कहेंगे कि ‘दिल्ली जनता ने आपको चुनकर संसद में भेज है, आज दिल्ली की जनता बढ़े मेट्रो किराए से परेशान है तो आप ख़ामोश क्यों हैं?, चुने हुए प्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी निभाते हुए जनता के साथ खड़े होकर मेट्रो के बढ़े किराए को वापस कराएं'.

Advertisement

 इन तारीखों पर बीजेपी सांसदों के आवास का घेराव होगा-

1.       14 अक्तूबर – डॉ. हर्षवर्धन

2.       15 अक्तूबर – महेश गिरी

3.       16 अक्तूबर – डॉ. उदित राज

4.       17 अक्तूबर – रमेश बिधूड़ी

5.       18 अक्तूबर – प्रवेश वर्मा

6.       20 अक्तूबर – मीनाक्षी लेखी

7.       21 अक्तूबर – मनोज तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement