Advocate HS Phoolka resigns from AAP: केजरीवाल को एक और झटका, वरिष्ठ वकील फुल्का ने AAP से दिया इस्तीफा

Advocate HS Phoolka resigns from Aam Aadmi Party वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब वो शुक्रवार को इस्तीफा देने की वजह का खुलासा करेंगे. साथ ही अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advocate HS Phoolka (Photo- Twitter) Advocate HS Phoolka (Photo- Twitter)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

वरिष्ठ वकील HS फुल्का ने आम आदमी पार्टी  (AAP) से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा.

फुल्का ने बताया, 'जब मैंने अपना इस्तीफा दिया, तो केजरीवाल ने मुझे पार्टी छोड़ने से मना किया, लेकिन मैंने केजरीवाल से कहा कि अब मैं पार्टी छोड़ने का मन बना चुका हूं. लिहाजा मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए.' हालांकि अभी तक उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने की वजह नहीं बताई है. वो शुक्रवार शाम चार बजे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में इसका ऐलान करेंगे. साथ ही फुल्का अपनी भविष्य की योजना के बारे में भी बताएंगे.

Advertisement

फुल्का के इस्तीफा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने इशारों ही इशारों में ट्वीट कर तंज कसा है.

कुमार विश्वास ने लिखा कि एक और खुद्दार-शानदार योद्धा की ख़ामोश कुर्बानी मुबारक हो. अपनी स्वराज वाली बची-खुची एक आंख फोड़कर सत्ता के रीढ़विहीन 'अंधों का सरदार' बनना वीभत्स और कायराना है.

आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने की निजी अंहकार मंडित नीचता के नाम एक और खुद्दार-शानदार योद्धा की ख़ामोश क़ुरबानी मुबारक हो ! अपनी स्वराज वाली बची-खुची एक आँख फोड़कर सत्ता के रीढ़विहीन “अंधों का सरदार” बनना वीभत्स और कायराना है 👎👎

 

इसके अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी फुल्का के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, 'कारवां पूरा चला था जानिबे मंजिल मगर केजरीवाल के झूठ और धोखे से सब हटते गए.'

Advertisement

आपको बता दें कि पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे एचएस फुल्का वही हैं, जिन्होंने अमृतसर धमाके को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने अमृतसर में निरंकारी समागम में हुए आतंकी हमले के लिए सेनाध्यक्ष विपिन रावत को जिम्मेदार बता दिया था.

फुल्का ने कहा था कि सेनाध्यक्ष विपिन रावत पंजाब में आकर बोल गए थे कि राज्य पर आतंकी हमले का खतरा है. हो सकता है कि उन्होंने ही अपने लोगों से निरंकारी समागम में धमाका करवाया हो, ताकि उनका बयान गलत साबित न हो. उनके इस बयान का जमकर विरोध हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement