एनडीएमसी के अधिकारी एमएम खान मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ने LG नजीब जंग पर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ने NDMC को लिखी नजीब जंग की उस चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई. 'आप' ने मामले में नजीब जंग, महेश गिरि और करन सिंह तंवर के गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं तंवर ने पलटवार करते हुए सवाल किया है कि क्या चिट्ठी से किसी का मर्डर होता है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव 'आप' के राघव चड्ढा ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'साफ है कि माननीय LG को चिट्टी लिखी गई और LG ने वही चिट्ठी आगे बढ़ाते हुए NDMC को भेजी और कार्रवाई की मांग की. चिट्ठी का नंबर 83212 है, जो बीजेपी के महेश गिरि ने लिखी है. यह चिट्टी होटल मालिक रमेश कक्कड़ को फायदा पहुंचाने के लिए लिखी गई. महेश गिरि की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. क्या गिरी के एमएम खान की हत्या की सुपारी देने वालों के साथ संबंध थे?'
'अपना इलाज करवाएं केजरीवाल'
दूसरी ओर, बीजेपी के करन सिंह तंवर ने 'आप' पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'चिट्ठियों से मर्डर होता है क्या? उममें गोली या बम होती है क्या? आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. केजरीवाल को किसी अस्पताल में भर्ती होकर अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए. नहीं तो ये आदमी दिल्ली को डुबो देगा. वह मेंटली डिफेक्टेड हैं. हमेशा मोदी-मोदी करते रहते हैं.'
एलजी बोले- गिरि ने 10 मई को लिखी थी चिट्ठी
इस बीच 'आप' के आरोपों का एलजी ने बयान जारी कर जवाब दिया है. इसमें कहा गया है कि 10 मई 2016 को महेश गिरि ने होटल मालिक का पक्ष रखते हुए चिट्ठी मिली थी, जिसे 11 मई को एनडीएमसी चेयरमैन को आगे बढ़ा दिया गया था.' दो पन्नों के बयान में आगे लिखा गया है कि एमएम खान की हत्या उनके परिवार के लिए एक गंभीर त्रासदी है. हर कोई यह समझता है कि आम आदमी पार्टी का दावा तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए है, जो दुखद है.
मैंने कोई लव लेटर नहीं लिखा: गिरि
दूसरी ओर, मामले में केजरीवाल के आरोपों के खिलाफ अनशन करने वाले महेश गिरी ने कहा, 'ये पूरी तरह से फंस चुके हैं. केजी का बच्चा भी बता सकता है कि उसकी मम्मी कहां है. मैं भी पूछ रहा हूं कि मेरी चिट्ठी कहां है. मैंने कोई लव लेटर थोड़े ही लिखा था जो डाल कर आ गया. हमारे एनडीएमसी के साथी ने चिट्ठी लिखी है, लेकिन मेरा कहां है.'
'चिट्ठी में 2017 को डेट कैसे'
गिरी ने आगे कहा, 'ये गलत लोगों के चक्कर में फंस गए हैं. जो भ्रष्टाचारी हैं और गलत बातें बता रहे हैं. दिल्ली पुलिस को केजरीवाल से पूछताछ करनी चाहिए कि आप जो कह रहे हैं उसका सबूत क्या है. जो लेटर दिखा रहे हैं, उस पर 2017 की डेट है. मतलब एक साल पहले ही लेटर लिख दिया. जिस तरह डेट गलत हो सकती है, बहुत सारी चीजें गलत हो सकती हैं.'
बीजेपी नेता ने कहा कि वह मामले में अपने अपने वकीलों से सलाह ले रहे हैं और जल्द ही एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा, 'राजनाथ जी ने खुद मुझसे आकर कहा कि जिसमें खुद बहस करने की हिम्मत नहीं है, उसके लिए अपने आप को क्यों कष्ट देना.'
17 को चिट्ठी, 16 को ही हुआ मर्डर
गौतरलब है कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 17 मई को LG नजीब जंग के दफ्तर से निगम को चिट्ठी लिखकर होटल व्यापारी मामले में एमएम खान पर कार्रवाई की मांग की गई, जबकि खान की हत्या 16 मई को ही हो चुकी थी. राघव चड्ढा का कहना है कि इस पूरे प्रकरण से यही बात समझ में आती है कि होटल मालिक ने ईमानदार अधिकारी की हत्या इसलिए करा दी, क्योंकि इसमे राजनीतिक संरक्षण गिरी, तंवर और LG का सपोर्ट था.
स्वपनल सोनल / पूनम शर्मा