आम आदमी पार्टी में पार्षद टिकट को लेकर विरोध जारी है. रविवार को 'आप' समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने पार्टी पर बाहरी शख्स को टिकट देने का आरोप लगाया.
इस प्रदर्शन में वजीरपुर के लोग शामिल रहे. झुग्गी-झोपड़ी से आई महिलाएं और बच्चों ने भी घेराव में हिस्सा लिया. इनकी मांग है कि उम्मीदवार झुग्गी में रहने वाला होना चाहिए जबकि पार्टी ने इंडस्ट्री के किसी मालिक को टिकट थमा दिया है.
समर्थकों के मुताबिक वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि सोमवार को एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन है, इसके बावजूद टिकट का विवाद थमा नहीं है.
प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने पार्टी में जुड़ने की रसीद भी दिखाई. उन्होंने इलाके के विधायक पर पानी की समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि झुग्गियों में रहने वाले 46 हजार लोगों में से एक भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया.
बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव हैं. आम आदमी पार्टी सभी 272 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. नामों की घोषणा के बाद से ही तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर विरोध जाहिर किया है. पार्टी ने कुछ उम्मीदवारों के नामों में तब्दीली भी की है. इससे पहले भी पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता विधायकों पर टिकट में मनमानी और टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं.
टिकट न मिलने से भड़के AAP कार्यकर्ता, विधायकों पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप
पंकज जैन