सोशल मीडिया पर AAP का वार- महंगे पेट्रोल क्यों दे रही मोदी सरकार

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के अच्छे दिन वाले चुनावी नारे को भी टारगेट किया है. AAP सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रही है, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होना क्या दर्शाता है?

Advertisement
आम आदमी पार्टी का अभियान आम आदमी पार्टी का अभियान

पंकज जैन / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

आम आदमी पार्टी ने देश भर में बढ़ते पेट्रोल के दाम का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. AAP की सोशल मीडिया टीम ने बाकायदा फेसबुक और ट्विटर एक अभियान भी चलाया है, जहां बीजेपी की चुनावी नारों पर तंज कसा जा रहा है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लगभग तीन महीने पहले सभी पेट्रोलियम कंपनियों को हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बदलने की छूट दी थी. फिलहाल, महंगे पेट्रोल ने विरोधी पार्टियों को मोदी सरकार को घेरने का एक नया मौका दिया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ तैयार किए नारों को जमकर शेयर किया जा रहा है. इन्हीं नारों में से एक 'देश झेल रहा महंगाई की मार, मूलतंत्र है भ्रष्टाचार'. AAP की सोशल मीडिया फौज ने पैम्फ्लट बनाकर बताया है कि साल 2015 के मुकाबले 2017 में पेट्रोल, डीजल, रेल किराया और एलपीजी गैस के दाम कितने बढ़ गए हैं.

अच्छे दिनों के नारे पर हमला

इसके साथ ही ट्वीटर के जरिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के अच्छे दिन वाले चुनावी नारे को भी टारगेट किया है. AAP सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रही है, 'कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होना क्या दर्शाता है?' इसके साथ ही #अच्छे_दिन_का_महंगा_पेट्रोल नाम से एक हैशटैग भी ट्रेंड करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि 2014 में बीजेपी ने महंगाई के खिलाफ चुनावी नारे तैयार किए थे और वादा किया था की सत्ता में आने के बाद डायन महंगाई से जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा.

Advertisement

पेट्रोल के दाम 70 रुपए से ज्यादा

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, '2014 में मोदी जी का नारा था बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. साढ़े 3 साल पहले क्रूड ऑयल का दाम आज के मुकाबले ज्यादा था. अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 45% घट चुका है, इसके बावजूद देश में पेट्रोल के दाम 70 रुपए से ज्यादा है.'

जनता के पैसों से हो रही घाटे की भरपाई

संजय सिंह ने आरोप लगते हुए आगे कहा कि प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने, नोटबंदी के घाटे की वसूली जनता से करने के लिए पेट्रोल महंगा बेचा जा रहा है. बीजेपी की ओर से बयान दिया जाता था कि 29 रुपए में पेट्रोल और 18 रुपए में डीजल मिलना चाहिए. लेकिन महंगाई को लेकर बीजेपी ने वो तमाम कदम उठाए, जिसका वो विरोध किया करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement