आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में खराब क्वालिटी का भोजन मिल रहा है. पत्र में संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला दिया है.
पत्र में संजय सिंह ने लिखा है, "दिल्ली स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. कोरोना संकट के समय अस्पतालों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है किंतु आरएमएल अस्पताल में ऐसा नहीं किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीज को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है."
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अपनी चिट्ठी में संजय सिंह ने आगे लिखा है, "इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के प्रति घोर नाराजगी है. अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विषय का संज्ञान लेते हुए अस्पताल में भोजन और इलाज आदि की व्यवस्था ठीक कराने व दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें."
पंकज जैन