AAP का नार्थ एमसीडी पर आरोप, मैटरनिटी हाउस की जगह बनाया कॉम्प्लेक्स

आम आदमी पार्टी ने नार्थ MCD के पूछा कि क्या उसके पास अन्य जगहों से रेवेन्यू जुटाने का विकल्प नहीं है. आम आदमी पार्टी उत्तरी दिल्ली नगर निगम में घर-घर जाकर विरोध करेगी.

Advertisement
पार्टी प्रवक्ता और विधायक की प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी प्रवक्ता और विधायक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को देखते हुए राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर मैटरनिटी हाउस को हटाकर कॉम्प्लेक्स बनाने का आरोप लगाया है. पार्टी की प्रवक्ता रिचा पांडेय, विधायक सरिता सिंह और नितिन त्यागी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नार्थ एमसीडी पर सवाल खड़े किए हैं.

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ऋचा पांडेय ने नार्थ एमसीडी पर आरोप और आंकड़े गिनाते हुए बताया कि देश में प्रति दिन 120 गर्भवती महिलाएं मौत का शिकार होती हैं, जिनमें 1000 में से 43 नवजातों की मौत जन्म के दौरान ही हो जाती है. 2010 में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि हर गर्भवती महिला को 4000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल में गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन ज़मीनी स्तर पर ये दावे विफल साबित हो रहे हैं.

Advertisement

विधायक सरिता सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खबर का हवाला देते हुए कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रानी बाग़ इलाके में मैटरनिटी हाउस को हटाकर कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या नार्थ MCD के पास अन्य जगहों से रेवेन्यू जुटाने का विकल्प नहीं है . आम आदमी पार्टी उत्तरी दिल्ली नगर निगम में घर-घर जाकर विरोध करेगी. हालांकि कानूनी कार्रवाई के सवाल पर AAP विधायक साफ-साफ जवाब नहीं दे पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement