AAP के 21 संसदीय सचिव मसले पर अगली सुनवाई 19 अगस्त को

नजफगढ़ से विधायक और दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव कैलाश गहलोत ने चुनाव आयोग से 19 अगस्त की तारीख मिलने पर कहा कि कमीशन ने एक हफ्ते का टाइम और दिया है. हमने चैलेंज दिया है कि राष्ट्रपति के आदेश पर चुनाव आयोग फैसला नहीं दे सकता है.

Advertisement
हर विधायक ने रखा पक्ष हर विधायक ने रखा पक्ष

लव रघुवंशी / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

आम आदमी पार्टी सरकार में 21 विधायकों की संसदीय सचिव के तौर पर नियुक्ति को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग में सुनवाई हुई. बुधवार की दोपहर कई विधायक ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में अपने-अपने वकील के साथ अपना पक्ष रखने पहुंचे.

सुनवाई के लिए कई पन्नों की फाइल लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे सभी विधायकों ने आयोग के सामने एक आवेदन भी रखा. आवेदन के जरिए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मांग की है कि 28 दिसंबर 2015 की जिस याचिका को सीधे तौर पर चुनाव आयोग में दाखिल किया गया है वो गलत है, इसलिए उसमें विधायकों को अपनी बात रखने और बहस करने का मौका मिले. मामले पर चुनाव आयोग में अब अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी.

Advertisement

नजफगढ़ से विधायक और दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव कैलाश गहलोत ने चुनाव आयोग से 19 अगस्त की तारीख मिलने पर कहा कि कमीशन ने एक हफ्ते का टाइम और दिया है. हमने चैलेंज दिया है कि राष्ट्रपति के आदेश पर चुनाव आयोग फैसला नहीं दे सकता है.

अगली तारीख पर अब ये बहस होगी की चुनाव आयोग सुनवाई कर भी सकता है या नहीं. फिलहाल चुनाव आयोग भी अपनी तरफ से आम आदमी पार्टी के विधायकों को बात रखने का पूरा मौका देना चाहता है, इसलिए किसी तरह के फैसले पर पहुंचने से पहले सभी पक्षों को सुना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement