अध‍िकारियों के निलंबन का सरकार से कोई लेना-देना: सत्येंद्र जैन

सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने जमीन घोटाले के आरोप में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पूर्व ओएसडी समेत दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे.

Advertisement
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भ्रष्टाचार मामले में तीन अधि‍कारियों के निलं‍बन के आदेश दिए हैं. 'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन से जहां एक ओर भ्रष्टाचार के ख‍िलाफ इस कार्रवाई का स्वागत किया है, वहीं 'आज तक' से बातचीत में कहा कि इस निलंबन या निलंबित अधि‍कारियों का आम आदमी पार्टी की सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. निलंबित अध‍िकारियों में एक डिप्टी सीएम के पूर्व ओएसडी भी हैं.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने जमीन घोटाले के आरोप में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पूर्व ओएसडी समेत दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे. इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा, 'उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका कोई अधिकारी नहीं है. फॉर्मर से क्या होता है. सरकार के अंदर तो बहुत सारे अधिकारी चलते रहते हैं. आज मेरे पास है कल किसी और के पास होगा.'

'कोई पार्टी नहीं चाहती भ्रष्टाचार खत्म हो'
भ्रष्टाचार के खि‍लाफ खड़ी हुई आम आदमी पार्टी के मंत्री से जब भ्रष्ट अधिकारियों की पहचान और कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी अधिकारी को बुला लूं तो वो उपराज्यपाल के पास शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं. आज एसीबी हमसे ले ली गई है. कोई भी पॉलिटिकल पार्टी नहीं चाहती कि भ्रष्टाचार खत्म हो. सब चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पनपे. लेकिन एक तरफ उपराज्यपाल ने आदेश भेज दिया कि अधिकारी को काम नहीं दे सकते, ट्रांसफर नहीं कर सकते तो किसी अधिकारी को सस्पेंड हम कैसे करेंगे.'

Advertisement

सत्येंद्र जैन ने एसीबी के नहीं होने का हवाला देते हुए कहा, 'हमें एसीबी दे दीजिए. दो दिन में काम कर के दिखाएंगे जितने भी भ्रष्टाचारी हैं सबको पकड़कर जेल में डाल देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement