दिल्लीः सत्येंद्र जैन के घर CBI रेड, बचाव में उतरे AAP नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कल सत्येंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ नीति का ऐलान किया, आज मोदी सरकार ने CBI की रेड करा दी. बीजेपी ये नीति खारिज करवाना चाहती है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन / परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के सरकारी आवास पर सीबीआई की रेड पर आम आदमी पार्टी ने ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. एक तरफ सीबीआई सत्येंद्र जैन के घर पर डटी रही, तो उधर पार्टी दफ्तर में आशीष खेतान, आतिशी मार्लेना, दिलीप पांडेय, संजय सिंह और राघव चड्ढा मीडिया से बातचीत करते रहे.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कल सत्येंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ नीति का ऐलान किया, आज मोदी सरकार ने CBI की रेड करा दी. बीजेपी ये नीति खारिज करवाना चाहती है. ये नीति क्रांतिकारी है. इससे जनता को बहुत फायदा होगा. हम सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं. नीति जारी रहेगी, चाहे कितनी भी रेड करवा लें.

बता दें कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की थी. इसकी जानकारी सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, देश के सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई तोते की तरह काम करती है और जब मालिक कहता है तो वो चोंच मारने लगती है. जब भी दिल्ली में बेहतर काम होता है तो ये एक नई जांच लगवा देते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छा काम ना कर सके इसके लिए अपने तोते को लगा देते हैं. इन तोतों को समझना चाहिए कि 2019 में इनका मालिक बदल जायेगा और फिर ये लोग जेल में होंगे.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान भी सत्येंद्र जैन के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि जब भी केजरीवाल सरकार जनता के हित में काम करती है तो सीबीआई या अन्य एजेंसी मुकदमा दर्ज कर देती हैं. कोर्ट में कोई भी एजेंसी आजतक हमारे विधायकों, मंत्रियों के मामले में सबूत नहीं रख पाई. फंसाने की कोशिश हुई लेकिन साबित नहीं कर पाए. हाल ही में सत्येंद्र जैन की बेटी पर एक मुकदमा खत्म किया गया है. इसके उलट देश को लूटने वाले नीरव मोदी, ललित मोदी के खिलाफ पीएम मोदी को सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की.

तो वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की हार को मोदी अभी तक पचा नहीं पाए हैं. केंद्र सरकार की कोई एजेंसी नहीं बची है, जिसको हमारे पीछे नहीं लगाया. CBI का काम अब अच्छे काम कर रहे लोगों को डराने का रह गया है. आम आदमी पार्टी के नेता डरने वाले नहीं हैं. दो दिन पहले सत्येंद्र जैन ने प्राइवेट हॉस्पिटल के ऊपर लगाम लगा दी. उसके 48 घंटे बाद CBI की रेड हो गई. 2016 का ये मामला है, दो साल में कुछ नहीं किया और अब जैसे ही प्राइवेट हॉस्पिटल की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाई तो मोदी ने CBI को भेज दिया. 2 साल में CBI सत्येंद्र जैन की बेटी के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई.

Advertisement

सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई की रेड को लेकर आतिशी मार्लेना ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस तरह का कुछ होने वाला है, क्योंकि सत्येंद्र जैन ने निजी अस्पतालों पर नकेल कसने की कोशिश की थी. जैन सरकारी अस्पतालों को अच्छा करने जा रहे थे, जिससे निजी अस्पतालों की लॉबी को दिक्कत हुई है. पीएम मोदी बताएं कि उनके बीजेपी नेताओं के कितने अस्पताल हैं? यदि मामला पुराना है, तो सीबीआई रेड आज क्यों हुई? सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री हैं तो हेल्थ माफिया की नींद उड़ गई है. हम जांच से नहीं भाग रहे हैं, सभी जांच एजेंसियों को सहयोग किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement