BJP नेता विजय गोयल के घर के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता संजय सिंह

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और दिलीप पांडेय धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, संजय सिंह ने विजय गोयल से कई सवाल पूछे थे, जिनमें एक सवाल बिजली बिल माफ किए जाने के खिलाफ उनके (विजय गोयल) विरोध को लेकर था. सवाल का जवाब जानने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता धरने पर बैठ गए हैं.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (फाइल फोटो-IANS) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (फाइल फोटो-IANS)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

  • बिजली बिल माफी के खिलाफ विजय गोयल के रुख पर सवाल
  • केजरीवाल के सामने बीजेपी का दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में वार पलटवार की सियासत तेज़ हो गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, नेता दिलीप पांडे, कुछ विधायक और कई कार्यकर्ता सोमवार की सुबह 11 बजे बीजेपी सांसद विजय गोयल के घर 10 अशोक रोड पहुंच गए. विजय गोयल घर पर मौजूद नहीं थे, लिहाजा आम आदमी पार्टी के नेता घर के बाहर धरने पर बैठ गए.

Advertisement

दरअसल, संजय सिंह ने विजय गोयल से कई सवाल पूछे थे, जिनमें एक सवाल बिजली बिल माफ किए जाने के खिलाफ उनके (विजय गोयल) विरोध को लेकर था. सवाल का जवाब जानने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता धरने पर बैठ गए हैं.

संजय सिंह ने कहा कि विजय गोयल बिजली बिल माफ किए जाने के खिलाफ हैं, इसलिए उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके अलावा उन्होंने ये नहीं बताया कि अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?

संजय सिंह ने विजय गोयल से तीन सवाल पूछे

1- क्या आप दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के पक्ष में हैं?

2-क्या भाजपा दिल्ली के लोगों का पानी का बकाया बिल माफ करने के पक्ष में है?

3- अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा का CM पद का उम्मीदवार कौन है?

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पानी बिल माफ किए हैं. विजय गोयल बताएं कि वह इस फैसले के साथ हैं या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement