चंदे की गड़बड़ी पर कुमार विश्वास का PM मोदी पर तंज, उठाई जांच की मांग

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आम आदमी पार्टी' के चंदे पर सवाल उठाना उन लाखों क्रांतिकारियों पर सवाल उठाना है, जिन्होंने अपने ख़ून-पसीने की कमाई से भाजपा-कांग्रेस के राजनीतिक कुचक्र को तोड़ा है. एक SIT बनाकर हमारी हर तरह की जांच करा लो पर उसी SIT से इन दोनों पार्टियों की भी तो जांच करानी चाहिए.

Advertisement
कुमार विश्वास कुमार विश्वास

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

चंदे की गड़बड़ी पर सवालों से घिरी आम आदमी पार्टी के समर्थन में कुमार विश्वास सामने आए हैं. रामलीला मैदान से रविवार को पार्टी के भीतर से उठ रही विरोधी आवाज़ों का विश्वास ने खुलकर जवाब दिया था. लेकिन जब इनकम टैक्स के नोटिस से हंगामा मचा तो कुमार ने एक SIT बनाकर जांच की मांग की है.

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आम आदमी पार्टी' के चंदे पर सवाल उठाना उन लाखों क्रांतिकारियों पर सवाल उठाना है, जिन्होंने अपने ख़ून-पसीने की कमाई से भाजपा-कांग्रेस के राजनीतिक कुचक्र को तोड़ा है. एक SIT बनाकर हमारी हर तरह की जांच करा लो पर उसी SIT से इन दोनों पार्टियों की भी तो जांच करानी चाहिए.

Advertisement

उधर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी चंदे पर ट्वीट कर सफाई पेश की है. केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'यह राजनीतिक प्रतिशोध की हद है. भारत के इतिहास में पहली बार एक राजनीतिक दल का चंदा गैर कानूनी घोषित किया गया है. जबकि इन चंदे की तमाम जानकारी को खातों में दिखाया गया था.

हैरानी की बात यह है कि चंदे की गड़बड़ी पर सफाई देने के लिए आम आदमी पार्टी को 1 नहीं बल्कि 34 बार मौके दिए गए. फिलहाल, पार्टी के सामने इनकम टैक्स को जवाब देने की एक बड़ी चुनौती ज़रूर है. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता कानूनी लड़ाई का दरवाजा भी तलाश रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement