दिल्ली के विधायक होंगे मालामाल, हरेक MLA को मिलेंगे 10 करोड़

दिल्ली सरकार ने विधायकों को इलाके के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए हर साल देने का प्लान बनाया है. इसके लिए हर साल विधायक निधि में मिलने वाले 4 करोड़ के अलावा 10 करोड़ और दिए जाएंगे.दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के मुताबिक इलाकों में विकास के बड़े कामों को करने के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस संभावित फैसले से सरकार पर 700 करोड़ का भार पड़ेगा.

Advertisement
केजरीवाल मंत्रिमंडल का होगा अंतिम फैसला केजरीवाल मंत्रिमंडल का होगा अंतिम फैसला

मोनिका शर्मा / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

दिल्ली सरकार ने विधायकों को इलाके के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए हर साल देने का प्लान बनाया है. इसके लिए हर साल विधायक निधि में मिलने वाले 4 करोड़ के अलावा 10 करोड़ और दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के मुताबिक इलाकों में विकास के बड़े कामों को करने के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस संभावित फैसले से सरकार पर 700 करोड़ का भार पड़ेगा.

Advertisement

मंत्रिमंडल का होगा अंतिम फैसला
दिल्ली के विधायकों को और ज्यादा आर्थिक शक्तियां देते हुए केजरीवाल सरकार ने उन्हें अतिरिक्त 10 करोड़ रूपये की राशि देने का मन बनाया है. ये रकम विधायक अपने-अपने इलाकों के विकास के कामों पर खर्च कर सकेंगे. केजरीवाल मंत्रिमंडल इस दिशा में अभी आखिरी फैसला लेगा.

विपक्ष ने बताया पैसे की बर्बादी
मौजूद व्यवस्था में हर साल लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड के तौर पर 5 करोड़ रूपये की राशि दी जाती है. 5 करोड़ में से 1 करोड़ जल बोर्ड और 4 करोड़ इलाके के विकास के कामों में लगाया जाता है. विपक्ष के मुताबिक एमसीडी चुनावों में अपनी पतली हालत को देखते हुए सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है. विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे पैसे की बर्बादी बताया, क्योंकि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

सरकार को होगा फायदा
दिल्ली सरकार का संभावित फैसला विधायकों के लिए इलाके की छवि सुधारने का मौका है. इलाके के विकास के साथ साथ इस फैसले से उनके वोट बैंक पर भी अच्छा खासा असर पड़ने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement