आयुष्मान भारत पर जंग, केजरीवाल ने इस वजह से दिल्ली में लागू नहीं की योजना

आयुष्मान भारत योजना लांच होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर बाकायदा दो पन्नों का स्पष्टीकरण जारी किया कि वह क्यों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस योजना को क्यों लागू नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)

पंकज जैन / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की हलचल के बीच दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर जमकर ट्विटर वार देखने मिला. 23 सितंबर को मोदी सरकार ने 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत' को लांच किया है. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार यह योजना लागू नहीं की, लेकिन क्यों? आइए हम आपको बताते हैं.

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना लांच होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर बाकायदा दो पन्नों का स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने बताया कि आखिर दिल्ली के अंदर यह योजना लागू क्यों नहीं की गई. मुख्यमंत्री का कहना है कि मोदी सरकार की यह योजना सफेद हाथी साबित होगी.

1. प्राथमिक स्वास्थ्य- आम आदमी पार्टी सरकार के मुताबिक मोदी सरकार की इस योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया गया जोकि सबसे ज्यादा जरूरी है. दिल्ली सरकार मानती है कि स्वास्थ्य के लिए 3 लेवल जरूरी हैं प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च. इसी के तहत दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक और बड़े अस्पताल पर काम कर रही है.

2. सबके लिए नहीं योजना- आप सरकार के मुताबिक यह योजना यूनिवर्सल यानी सब के लिए नहीं है, केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग ही इस के पात्र होंगे. उदाहरण के तौर पर दिल्ली में 50 लाख परिवार हैं जबकि यह योजना केवल 6 लाख परिवारों को कवर करेगी. जबकि दिल्ली सरकार बिना किसी भेदभाव के या आय में अंतर माने हुए सबको मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं देती है.

Advertisement

3. केवल एडमिट हुए मरीजों के लिए- दिल्ली सरकार के मुताबिक इस योजना की सबसे बड़ी खामी है कि इसमें केवल एडमिट होने वाले मरीजों को ही कवर किया जा रहा है. यह योजना ऐसे मरीजों को बिल्कुल कवर नहीं करती जो एडमिट नहीं हुए जबकि दिल्ली सरकार मौजूदा स्वरूप में हर मरीज को मुफ्त दवाएं, टेस्ट और ऑपरेशन की सुविधा देती है चाहे वो एडमिट हो या ना हो.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू न करने पर केजरीवाल सरकार पर तंज कसा चुके हैं. नड्डा ने ट्वीट किया "अरविंद केजरीवाल जी, आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक 18000 से अधिक लोगों को मिल चुका है. ये वो ग़रीब,वंचित लोग हैं जो पैसो के अभाव मे इलाज नहीं करा पाते थे. अगर आप दिल्ली में यह योजना लागू करते तो लोग फ़्री वाइफ़ाई के माध्यम से जानकारी ले लेते और आप CCTV से निगरानी कर लेते."

हालांकि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 'आजतक' ने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो अलग से इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम जानकारी सामने रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement