AAP पार्षद सट्टेबाजी रैकेट में गिरफ्तार, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में छिड़ी जुबानी जंग

दिल्ली के स्वरूप नगर में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद AAP और बीजेपी में तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है. बीजेपी ने AAP नेताओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश बताते हुए जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
सट्टेबाजी में AAP नेता गिरफ्तार (File Photo: ITG) सट्टेबाजी में AAP नेता गिरफ्तार (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में पुलिस ने एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा निगम पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी का भी है.

AAP पार्षद जोगिंदर सिंह गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरूप नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ Public Gambling Act 1867 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, मौके से 4.35 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच के शुरुआती दौर में जोगिंदर सिंह का नाम सामने आया है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है. इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. 

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा अब उजागर हो रहा है.' उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज से सवाल किया कि क्या पार्टी आरोपी पार्षद को निष्कासित करेगी या फिर इसे एक बार फिर 'BJP की साजिश' कहकर खारिज कर देगी.

वहीं AAP ने अपने बयान में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'बीते एक दशक में केंद्र सरकार की एजेंसियां और पुलिस विपक्षी नेताओं के खिलाफ रोज़ाना झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है. ऐसे में किसी भी आरोप की निष्पक्षता पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है.' फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह देखा जा रहा है कि पार्षद की भूमिका कितनी गहरी है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement