'LG ने डाली थी कश्मीरी शिक्षकों को नियमित करने में रुकावट, BJP नेता ने की थी SC में पैरवी', AAP का दावा

अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी माइग्रेंट शिक्षकों को नियमित करने का दावा किया था जिसकी एक शिक्षक संघ ने निंदा करते हुए कहा था सरकार ने रुकावट डाली थी. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर हल्ला बोल दिया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • कश्मीरी माइग्रेंट शिक्षकों को लेकर दिल्ली में सियासत तेज
  • आम आदमी पार्टी ने LG और BJP के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने माइग्रेंट कश्मीरी शिक्षकों को नियमित किया. कश्मीरी शिक्षकों के एक संगठन के दिलीप भान ने केजरीवाल के इस दावे की निंदा करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक, तारीख के साथ बताया था कि दिल्ली सरकार ने उनको नियमित करने में रुकावट डाली. अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से दिलीप भान पर पलटवार करते हुए दावा किया गया है कि केजरीवाल ने कश्मीरी माइग्रेंट शिक्षकों को नियमित करने की बात की थी. उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से इसमें रुकावट डाली गई थी, दिल्ली सरकार की ओर से नहीं. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कश्मीरी माइग्रेंट टीचर्स पर बहुत राजनीति हो रही है.

उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से उन्हें टीवी डिबेट में बैठाया जा रहा है. हम बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार के नुमाइंदे अनिल बैजल ने इन शिक्षकों का साथ नहीं दिया. आतिशी ने कहा कि वो शिक्षक अरविंद केजरीवाल के पास आए. दिल्ली सरकार ने उन्हें पक्का करने का फैसला लिया है, ये बात जब दिल्ली हाईकोर्ट में सरकार की ओर से कही गई तब अनिल बैजल ने एक नोट लिखा कि ये सर्विस का मैटर है. दिल्ली सरकार को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है. सभी फैसले उपराज्यपाल दफ्तर लेगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि एक और नोट लिखा गया जिसमें कहा गया कि मामले को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई जो कश्मीर के माइग्रेंट के पुनर्वास के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने शिक्षकों को नियमित करने का फैसला सुनाया तो उपराज्यपाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की गई. पिंकी आनंद ने कोर्ट में पैरवी की जो खुद भी भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ साल में बीजेपी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के काम और शिक्षकों को नियमित करने के काम में अड़चन डाली.

दिल्ली सरकार ने सुलझाई समस्या, नहीं पीटा ढिंढोरा

वहीं, AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि कश्मीरी शिक्षकों की समस्या दिल्ली सरकार ने सुलझाई लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटा. ये मामला जब आया तब अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने कश्मीर के लोगों के लिए क्या-क्या किया और बीजेपी ने क्या किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने दिलीप भान नाम के व्यक्ति का पत्र सर्कुलेट किया, जबकि वो एसोसिएशन के नाम पर फर्जी पत्र था.

फाइलों में दर्ज हैं बीजेपी के ये कर्म- सौरभ भारद्वाज

AAP प्रवक्ता ने कहा कि कहा जा रहा है कि ये तो दिल्ली हाईकोर्ट ने किया था लेकिन उनको वहां तक जाना क्यों पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली सरकार ने 2017 में हाईकोर्ट में अंडर टेकिंग दी और कहा कि उन कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा लेकिन उपराज्यपाल दफ्तर से मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया. पिंकी आनंद ने पैरवी की और बीजेपी का ये कर्म फाइलों में दर्ज है.

Advertisement

दिलीप भान को एसोसिएशन के लोग भी नहीं जानते

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उपराज्यपाल ने नोट में लिखा कि जब केंद्र में ऐसा कोई विशेष प्रावधान नहीं है तो दिल्ली सरकार कैसे कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट गए और उनको मुंह की खानी पड़ी. दिल्ली सरकार ने उन 233 शिक्षकों को पूरा बकाया दिया लेकिन दिल्ली नगर निगम ने ऐसा अभी तक नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि एसोसिएशन की ओर से भी लेटर जारी कर बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने उनकी मदद की थी. दिलीप भान को एसोसिएशन के लोग भी नहीं जानते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement