सीलिंग की फीलिंग: मनोज तिवारी के घर प्रदर्शन, अध्यादेश लाने की मांग

22 दिसंबर 2017 को दिल्ली में सीलिंग की शुरुआत हुई थी. इसके एक साल बाद आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और व्यापारियों ने सीलिंग की फीलिंग अभियान की शुरुआत की है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और व्यापारियों का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और व्यापारियों का प्रदर्शन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

दिल्ली में सीलिंग के एक साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और व्यापारियों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बुधवार को 'आप' ट्रेड विंग ने 'सीलिंग की फीलिंग' अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत ट्रेड विंग अपने साथ पीड़ित व्यापारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी समेत सभी सातों सांसदों के घर जा रही है और सीलिंग से राहत दिलाने के लिए गुलाब के फूल के साथ-साथ एक मांग पत्र सांसदों को दे रही है.

Advertisement

आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रभारी बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में सीलिंग 22 दिसंबर, 2017 को शुरू हुई थी. शनिवार को इस सीलिंग रूपी दैत्य को एक साल पूरा हो गया. साल 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, उनमें न केवल व्यापारी बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग बीजेपी सांसदों से मांग कर रही है कि संसद सत्र में सीलिंग रोकने के लिए बिल लाया जाए और अगर बिल नहीं ला सकते तो सत्र के बाद केंद्र सरकार इस संबंध में अध्यादेश पारित करते हुए दिल्ली के व्यापारियों को राहत दिलवाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement