दिल्ली में सीलिंग के एक साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और व्यापारियों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बुधवार को 'आप' ट्रेड विंग ने 'सीलिंग की फीलिंग' अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत ट्रेड विंग अपने साथ पीड़ित व्यापारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी समेत सभी सातों सांसदों के घर जा रही है और सीलिंग से राहत दिलाने के लिए गुलाब के फूल के साथ-साथ एक मांग पत्र सांसदों को दे रही है.
आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रभारी बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में सीलिंग 22 दिसंबर, 2017 को शुरू हुई थी. शनिवार को इस सीलिंग रूपी दैत्य को एक साल पूरा हो गया. साल 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, उनमें न केवल व्यापारी बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग बीजेपी सांसदों से मांग कर रही है कि संसद सत्र में सीलिंग रोकने के लिए बिल लाया जाए और अगर बिल नहीं ला सकते तो सत्र के बाद केंद्र सरकार इस संबंध में अध्यादेश पारित करते हुए दिल्ली के व्यापारियों को राहत दिलवाए.
पंकज जैन