वार्ड समितियों के चुनाव पर अब नया बवाल, AAP ने BJP पर लगाए साजिश के आरोप

आपको बता दें कि नॉर्थ एमसीडी में 30 अगस्त को सदन की बैठक होना है. जिसमें मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण भी होना है. लेकिन वार्ड समितियों का चुनाव इसके ठीक एक दिन पहले यानी 29 अगस्त को होना है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के पार्षदों का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के पार्षदों का प्रदर्शन

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

लंबे इंतजार के बाद नॉर्थ एमसीडी में जोनों के पुनर्गठन पर एलजी ने मुहर लगाई थी लेकिन अब इसके बाद होने वाले वार्ड समितियों के चुनाव पर भी हंगामा हो रहा है. इस बार हंगामा बीजेपी नहीं बल्कि विपक्ष के लोगों ने किया है. दरअसल, अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से मनोनीत सदस्यों को शपथ नहीं दिलाई गई है. लेकिन वार्ड समितियों के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. जिसे विपक्ष ने गलत बताया है.

Advertisement

इसी मुद्दे पर बुधवार को नॉर्थ एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और मनोनीत सदस्यों ने सिविक सेंटर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने की.

आपको बता दें कि नॉर्थ एमसीडी में 30 अगस्त को सदन की बैठक होना है. जिसमें मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण भी होना है. लेकिन वार्ड समितियों का चुनाव इसके ठीक एक दिन पहले यानी 29 अगस्त को होना है.

आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है और आरोप लगाया है कि वो मेयर और निगम सचिव को मनोनीत सदस्यों की शपथ के लिए 2 बार पत्र लिख चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद इसमें जानबूझकर देरी की गई ताकि मनोनीत सदस्य वार्ड समितियों के चुनाव में भाग न ले सकें. नेता विपक्ष राकेश कुमार ने अब इस मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिख हस्तक्षेप की मांग की है.

Advertisement

मेयर ने बताया ड्रामा

आम आदमी पार्षदों के धरना प्रदर्शन को उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने राजनीतिक ड्रामा बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सदस्य मनोनीत होने के बाद पहली बैठक 30 अगस्त को है. जिसमें उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने विपक्ष के आरोप को भी खारिज किया कि वार्ड समितियों के चुनाव से मनोनीत सदस्यों को रोकने के लिए देरी की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement