'विधायकों के फोन नहीं उठा रहे अफसर...', आम आदमी पार्टी MLA संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा में उठाया मुद्दा

विधायक संजीव झा ने नौकरशाही की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी अब विधायकों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं. संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा हाल में जारी आदेश ने अधिकारियों को एक तरह से जनप्रतिनिधियों की बात अनसुनी करने का बहाना दे दिया है.

Advertisement
AAP विधायक संजीव झा (Photo- Social Media) AAP विधायक संजीव झा (Photo- Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने नौकरशाही की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी अब विधायकों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं. संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा हाल में जारी आदेश ने अधिकारियों को एक तरह से जनप्रतिनिधियों की बात अनसुनी करने का बहाना दे दिया है.

Advertisement

संजीव झा ने सदन में कहा, "मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी विधायक या मंत्री अगर जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी को मीटिंग में बुलाना चाहता है तो पहले मुख्य सचिव से अनुमति लेनी होगी." उनके अनुसार यह आदेश न सिर्फ कार्यपालिका द्वारा विधायिका पर नियंत्रण की कोशिश है, बल्कि लोकतंत्र की भावना और संवैधानिक दायरे का उल्लंघन भी है.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैं एक डीएम को फोन कर रहा हूं लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे. ब्यूरोक्रेसी हमेशा ऐसे ही मौके तलाशती रहती है कि कैसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के काम में बाधा डाली जाए.

विधायक संजीव झा ने इस आदेश को विधानसभा की अवमानना बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि वे सरकार को यह आदेश तत्काल वापस लेने के निर्देश दें. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस आदेश के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया है और उन्हें उम्मीद है कि अध्यक्ष इसे स्वीकार करेंगे.

Advertisement

संजीव झा ने कहा, “अगर कार्यपालिका विधायिका को नियंत्रित करने लगेगी तो लोकतंत्र की पूरी परिभाषा ही बदल जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष से मेरा आग्रह है कि वे इस सदन और हम सबका संरक्षण करें.”

हालांकि इस पूरे विवाद पर सरकार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement