AAP की मांग, ऐप आधारित कैब सर्विस पर दिल्ली NCR में लगे बैन

दिल्ली में ओला टैक्सी में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिना लाइसेंस वाले ऐप आधारित कैब सेवाओं पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पूरी तरह बैन लगाने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि ओला और उबर को खासतौर बैन किया जाए.

Advertisement

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:33 AM IST

दिल्ली में ओला टैक्सी में बेल्जियम की युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिना लाइसेंस वाले ऐप आधारित कैब सेवाओं पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पूरी तरह बैन लगाने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि ओला और उबर को खासतौर बैन किया जाए.

महिला सुरक्षा से समझौता नहीं
'आप' ने पूरे एनसीआर में टैक्सी कंपनियों पर 'समन्वित और कठोर कार्रवाई' की भी मांग की. पार्टी ने कहा कि दिल्ली में जनता के बीच ये संदेश जाना चाहिए कि सरकार महिला सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगी. 'आप' ने कहा कि नवीनतम घटना दिखाती है कि टैक्सी कंपनियां अपने ऐप पर ड्राइवरों को रजिस्टर्ड करने से पहले उपयुक्त प्रक्रिया का पालन नहीं करती हैं.

Advertisement

पार्टी ने जारी किया बयान
पार्टी ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी मांग करती है कि बिना लाइसेंस वाले ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाए. खासकर ओला और उबर को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए, जब तक कि ये टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनियां सुरक्षा मानकों का पालन करने पर सहमत नहीं हो जाती हैं.'

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी ड्राइवर
दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके में शनिवार देर रात ओला कैब ड्राइवर के एक विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. बेल्जियम की युवती का आरोप है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीआर पार्क के होटल पहुंचाने के दौरान कैब ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी ड्राइवर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement