दिल्ली में सीवेज मिले पानी का मुद्दा... आजतक की रिपोर्ट के बाद हरकत में सरकार, असेंबली में जवाब देंगे जल मंत्री

दिल्ली में सीवेज मिले दूषित पानी की आपूर्ति के मुद्दे पर आजतक की रिपोर्ट का संज्ञान रेखा गुप्ता सरकार ने लिया है. जल मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे पर बयान देंगे. मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने भी अपने इलाके में गंदा पानी सप्लाई होने की बात कही.

Advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में सीवेज मिले पानी की सप्लाई के मुद्दा पर आजतक की रिपोर्ट का सरकार ने संज्ञान लिया. (Photo: ITG) दिल्ली के कई इलाकों में सीवेज मिले पानी की सप्लाई के मुद्दा पर आजतक की रिपोर्ट का सरकार ने संज्ञान लिया. (Photo: ITG)

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

राजधानी दिल्ली में पीने के पानी में सीवेज मिलने के गंभीर मुद्दे को आजतक द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अब यह मामला दिल्ली विधानसभा में गूंजने वाला है. दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा इस विषय पर विधानसभा में बयान देंगे और सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस बीच, मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति का मुद्दा उठाया है.

Advertisement

सतीश उपाध्याय ने कहा कि उनकी विधानसभा मालवीय नगर के कई इलाकों में लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. बीजेपी विधायक ने बताया कि मस्जिद मोठ, खिड़की हौजरानी और बेगमपुर जैसे इलाकों में लगातार दूषित और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह समस्या अचानक पैदा नहीं हुई है, बल्कि यह पिछली सरकार की गलत नीतियों और लापरवाही का नतीजा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी का संकट, नलों में आ रहा जहरीला पानी, बीमारी का कारण बन रहा सप्लाई वाटर 

सतीश उपाध्याय के मुताबिक, सीवर और पानी की पाइपलाइनों के सही रखरखाव और समय पर सुधार न होने की वजह से आज यह हालात बने हैं. सतीश उपाध्याय ने कहा कि गंदा पानी सप्लाई होने से स्थानीय लोग पेट से जुड़ी बीमारियों, त्वचा रोगों और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने मांग की कि प्रभावित इलाकों में तत्काल स्वच्छ पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और पाइपलाइन नेटवर्क की तकनीकी जांच कराकर दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गंदा पानी, बीमार लोग और खामोश सिस्टम... क्या दिल्ली की कुंवर सिंह कॉलोनी बनने जा रही अगली भागीरथपुरा? 

वहीं, जल मंत्री प्रवेश वर्मा के विधानसभा में बयान देने से इस मुद्दे पर सरकार की रणनीति और आगे की कार्रवाई साफ होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सरकार दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर जिम्मेदार एजेंसियों से जवाब मांगेगी और स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी. दिल्ली में पानी जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर उठे इस सवाल ने एक बार फिर राजधानी की जल व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर बहस तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें: मयूर विहार फेस 2 में गंदे और बदबूदार पानी से दहशत, लोग बोले इंदौर जैसा हादसा न हो 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement