Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर पूर्व सांसद की जमकर आलोचना भी हो रहा है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

Advertisement
कोलकाता कांड के बाद विरोध अब भी जारी है कोलकाता कांड के बाद विरोध अब भी जारी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर पूर्व सांसद की जमकर आलोचना भी हो रहा है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द एक बड़ी मूर्ति बनाने का ऐलान किया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से जिस रात हैवानियत हुई उस रात हॉस्पिटल से पीड़िता के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई थी. हालांकि कॉल पर यह नहीं बताया गया था कि असली घटना क्या है, लेकिन इसकी सूचना दी गई थी. आरजी कर अस्पताल से पीड़िता के घर पर कॉल किया गया था जिसका ऑडियो सामने आया है.

Advertisement

अकाली नेता सिमरनजीत मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- महिलाओं का मजाक बनाने के लिए...

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर पूर्व सांसद की जमकर आलोचना भी हो रहा है. वहीं इस पर अब कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने अकाली दल नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां भी आ रही हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है. इस तरह से मेरी आवाज को नहीं दबा पाएंगे.

अजित पवार के बाद अब CM शिंदे ने मांगी माफी, बोले- जल्द बनाएंगे शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा

Advertisement

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द एक बड़ी मूर्ति बनाने का ऐलान किया है. एकनाथ शिंदे के माफी मांगने से पहले सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी थी.

Kolkata Doctor Rape Case: 'उसकी हालत खराब है, जल्दी आइए..', ट्रेनी डॉक्टर के पेरेंट्स को हॉस्पिटल से आए थे 3 कॉल, सामने आई रिकॉर्डिंग

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से जिस रात हैवानियत हुई उस रात हॉस्पिटल से पीड़िता के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई थी. हालांकि कॉल पर यह नहीं बताया गया था कि असली घटना क्या है, लेकिन इसकी सूचना दी गई थी. आरजी कर अस्पताल से पीड़िता के घर पर कॉल किया गया था जिसका ऑडियो सामने आया है. आरजी कर से एक महिला कॉल करती है और पीड़िता के माता-पिता से जल्दी अस्पताल आने को कहती है. महिला कहती है कि कृपया जल्दी से अस्पताल आएं, क्योंकि आपकी बेटी की तबियत ठीक नहीं है. दूसरी कॉल में वह कहती है कि आपकी लड़की ने शायद आत्महत्या कर ली है या मर गई है. हम सब यहीं हैं, पुलिस भी है.

Advertisement

बांग्लादेश में बैन हटते ही भारत को लेकर क्या बोले जमात-ए-इस्लामी प्रमुख? दी ये नसीहत

मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी 'जमात-ए-इस्लामी' पर लगे बैन को हटा दिया है. सरकार ने यह कहते हुए प्रतिबंध हटाया है कि जमात के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

200 से ज्यादा वनकर्मी, तीन तरफ से बिछाया जाल, फंसने के बाद लादकर पिंजड़े तक ले गए... बहराइच में भेड़िया पकड़े जाने की आंखों देखी, VIDEO

यूपी के बहराइच में आखिरकार चौथा आदमखोर भेड़िया पकड़ में आ ही गया. हरबंस पुरवा थाना के कछार इलाके में कई घंटों से घात लगाए वन विभाग के लोगों ने इस भेड़िये जिंदा पकड़ लिया. भेड़िये के पकड़े जाने के इस पूरे ऑपरेशन के दौरान 'आजतक' की टीम मौके पर मौजूद रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement