जैसे-जैसे दिसंबर का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी हो रही है. कोहरे का असर सीधे-सीधे ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा है. रविवार को दिल्ली में सुबह कोहरे की चादर से लिपटी रही. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से 30 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि 6 अन्य ट्रेनों के परिचालन का समय दोबारा तय किया गया है.
वहीं ट्रेनों के साथ-साथ उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है. 8 इंटरनेशनल और 7 घरेलु उड़ानें देरी से हैं. शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते 84 ट्रेनें देरी से चली तो वहीं 37 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. साथ ही दिल्ली से उड़ान भरने वाली 12 फ्लाइट्स डिलेड रहीं तो वहीं दिल्ली आने वाली 7 उड़ाने भी देर से पहुंची. इसके अलावा दिल्ली से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को कैंसल करना पड़ा.
अगले तीन दिन ठंडा रहेगा मौसम
रविवार को दिल्ली के तापमान में अचानक से ही परिवर्तन देखने को मिला है. यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग के सिनियर सांइटिस्ट चरण सिह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बर्फ गिरने से दिल्ली में अचानक ठंड बड़ी है. दिल्ली के खुशनुमा मौसम को देखते हुए सैलानियों ने इंडिया गेट पहुंच कर मौसम का लुत्फ उठाया. दिल्ली का मौसम आने वाले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा.
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत में कई जगहों पर घना कोहरा है, जिसके कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है.
पंजाब और हरियाणा में भी घने कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हो रही है और साथ ही यहां के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया.
दरअसल पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में ना तो कोहरा था और ना ही तापमान में कोई कास गिरावट दिखने को मिल रही थी. लेकिन मौसम विभाग ने हफ्ते के आखिरी में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पड़े घने कोहरे ने रेल और हवाई यातायात पर खासा असर डाला.
लव रघुवंशी