दिल्ली: 4 हफ्तों में 46% बढ़े कोरोना के नए मामले, 29 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

गुरुवार को मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली में 29,378 सक्रिय मामले हैं और पिछले चार सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. (File PTI) दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. (File PTI)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • दिल्ली में 29,378 सक्रिय मामले
  • चार सप्ताह में बढ़े 46 प्रतिशत नए मामले
  • RT-PCR टेस्टिंग पर जोर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह बताई है. मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 46 प्रतिशत उछाल आया है. गुरुवार को मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली में 29,378 सक्रिय मामले हैं और पिछले चार सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसके अलावा सूबे में कोरोना पॉजिटिव होने की दर 9 प्रतिशत बढ़ी है.

दिल्ली, पश्चिम बंगाल और केरल में संक्रमण की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक के दौरान यह बातें कहीं गई. इस बैठक में वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, बलराम भार्गव, महानिदेशक (आईसीआरआर) स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मौजूद थे.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

RT-PCR जांच पर जोर: मंत्रालय ने इस बैठक के दौरान राजधानी दिल्ली में  RT-PCR जांच, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर जोर देने के लिए कहा. केंटेंनमेंट जोन्स पर ज्यादा ध्यान और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा गया.

इसके अलावा स्वास्थ्य प्राधिकरणों को कोरोना संक्रमण के मामलों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने, मास्क पहनने और दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement