दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाद अब चांदनी चौक पर भी सबसे ऊंचा तिरंगा लगेगा. उत्तरी नगर निगम ने चांदनी चौक पर टाउन हॉल के पीछे चौक पर 45 मीटर का झंडा लगाने का फैसला किया है. दिल्ली में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 2014 में 207 फुट लंबे पोल पर झंडा लगाया गया था. दरसअल चांदनी चौक में हिंदुस्तान मार्केंटाइल एसोसिएशन ने झंडा लगाने के लिए उत्तरी नगर निगम से इजाजत मांगी थी.
इस मुद्दे को उत्तरी नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा गया. जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. हिंदुस्तान मार्केंटाइल एसोसिएशन तिरंगे को लगाने और भविष्य में उसकी देखरेख का ध्यान रखेगा. वहीं, निगम सिर्फ झंडा लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा.
नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रवेश वाही ने बताया ‘हमने झंडा लगाने के लिए मंजूरी दे दी है. क्योंकि एसोसिएशन ने नगर निगम से इसके लिए मंजूरी मांगी थी. वहीं इसे लगाने में करीब 20 लाख रुपये का खर्च आएगा जो कि एसोसिएशन देगा. बता दें कि 143 फीट के पोल पर करीब 45 मीटर का झंडा लगेगा.
प्रियंका झा / रोहित मिश्रा