घरेलू गैस 2 रुपये, केरोसीन 26 पैसे महंगा हुआ

सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी. इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी. इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई. घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न जगहों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही बढ़ी हैं.

Advertisement

इसके अलावा रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना है.

हालांकि साल में 12 सिलिंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलिंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है. इससे पहले एक अप्रैल को गैर रियायती सिलिंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं.

विमान ईंधन या जेट ईंधन की कीमत में 0.4 फीसदी की कटौती की गई है. नई दरों के तहत दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement