रामगढ़ में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. सैंकड़ों लोग रांची रोड पर एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए बिंझार पानी टंकी तक पहुंचे. स्थानीय जनता का कहना है कि बढ़ता प्रदूषण स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है और इसे रोकने के उपाय किए जाने चाहिए. इस प्रदर्शन में सभी उम्र के लोग शामिल हुए और उन्होंने शांति पूर्वक अपनी मांगें रखीं.